
यूपी के बुलंदशहर में ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना में 17 यात्री घायल हो गए हैं।
बुलंदशहर: जिले में एक ट्रक और स्लीपर कोच वाली बस के बीच जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है। एक्सीडेंट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि कार को बचाने चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में जा घुसा। वहीं सामने से आ रही बस से जाकर ट्रक टकरा गया। रामपुर से जयपुर जाते समय स्लीपर कोच बस और अनियंत्रित ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है। ट्रक और बस की टक्कर में लगभग 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 8 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
अनियंत्रित होकर बस में घुसा ट्रक
दरअसल, पूरा मामला बुलंदशहर में नेशनल हाईवे 509 का बताया जा रहा है, जहां ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे पर ट्रक और स्लीपर कोच वाली बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर बस में घुस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान खिड़की काट कर बस में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। एसडीएम डिबाई की मौजूदगी में डिबाई पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसा थाना डिबाई क्षेत्र के महादेव चौराहे पर हुआ है।
हादसे में 17 यात्री हुए घायल
बता दें कि डिबाई रामपुर से जयपुर जाते समय स्लीपर कोच प्राइवेट बस की अनियंत्रित ट्रक से भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर से बस में बैठे करीब 17 लोग घायल हो गए। इनमें से आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी ने जानकारी देते बताया कि मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोड पर खड़े ट्रक और बस को हटा दिया गया है। सुचारू रूप से यातायात चालू कर दिया गया है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।