
Ghaziabad Loni Fire गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई जिसमें एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दीवार तोड़कर महिला और बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
HighLights
- लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क का मामला
- दीवार तोड़कर आठ लोगों को निकाला बाहर
- अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में चार मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से तीसरे तल पर मौजूद महिला, तीन बच्चे और चार अन्य लोग आग की चपेट में आ गए।
पूरे चार मंजिला मकान में फैल गई थी आग
रविवार सुबह करीब सात बजे लोनी पुलिस को कंचन पार्क चौकी क्षेत्र कस्बा के रिहायशी इलाके में एक चार मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल लोनी पुलिस व फायर स्टेशन लोनी से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने देखा कि आग पूरे चार मंजिला मकान में फैली हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।