
दिल्ली में डेंगू के मामलों में इस साल गिरावट देखी गई है। दिल्ली नगर निगम (MCD) के सतर्क और निरंतर प्रयासों के कारण जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू के कुल 917 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2264 मामले सामने आए थे। इस साल डेंगू जांच की पॉजिटिविटी दर भी 18 प्रतिशत है जो पिछले साल 56 प्रतिशत थी।
HighLights
- 5.10 लाख से अधिक घरों में कीटनाशकों का छिड़काव और फागिंग की गई
- दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के केस रोकने का अभियान तेज
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने बुधवार को मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महापौर ने कहा कि नगर निगम के सतर्क एवं सतत प्रयासों के कारण इस वर्ष जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू के कुल 917 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 2,264 मामले दर्ज किए गए थे।
इस वर्ष जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू जांच की पाजिटिविटी दर 18 प्रतिशत है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में यह 56 प्रतिशत थी। सेंट्रल जोन में इस वर्ष जनवरी से 14 सितंबर तक डेंगू के कुल 82 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 269 मामले दर्ज किए गए थे।