
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास से जीआरपी ने दो तस्करों को पकड़ा है. तलाशी के दौरान उनके पास से 5 किलो अफीम बरामद हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उन्होंने तस्करी की पूरी कहानी बयां की है.
यूपी के वाराणसी में जीआरपी ने दो तस्करों को 5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. इस अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है. अफीम की ये खेप रांची से चंडीगढ़ ले जाई जा रही थी.
दरअसल, आज (18 अगस्त) वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से जीआरपी ने दो तस्करों को पकड़ा है. तलाशी के दौरान उनके पास से 5 किलो अफीम बरामद हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उन्होंने तस्करी की पूरी कहानी बयां की है.
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपये है. एक तस्कर श्रवण कुमार (20) मूल रूप से झारखंड के चतरा जिला का रहने वाला है . वहीं, उसका 21 वर्षीय साथी अनीस कुमार डांगी भी उसी एरिया का रहने वाला है. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं.
चूंकि, हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते बॉर्डर पर सख्त पहरा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दूसरे राज्यों से नशे की ये खेप चंडीगढ़ भेजी जा रही थी. लेकिन उससे पहले ही तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
जीआरपी अधिकारी कुंवर प्रताप सिंह के मुताबिक, पकड़े गए तस्करों ने बताया कि संतोष नाम के किसी व्यक्ति ने रांची में अफीम के दो पैकेट दिए थे. जिसको लेकर वो बस से वाराणसी पहुंचे थे. फिर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से इन्हें मुरादाबाद के लिए निकलना था और वहां से चंडीगढ़ पहुंचना था. वहीं पर इन्हें अफीम की डिलिवरी करनी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, आगे की जांच के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है.