
सार
Kanpur News: पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को यूपीसीए के सदस्यों के साथ एक बार फिर से ग्रीनपार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए लैंडमार्क से लेकर ग्रीनपार्क तक 120 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
विस्तार
कानपुर के ग्रीनपार्क में सी-बालकनी व सी-स्टॉल की जांच बाद एचबीटीयू की टीम ने मंगलवार को रिपोर्ट उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपी। इसमें टीम ने यहां 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता होने की बात कही। लिखा कि यदि यूपीसीए सी-बालकनी व स्टॉल में एचबीटीयू की विशेष टीम से कार्य करवाता है, तो क्षमता 30 फीसदी बढ़ सकती है।
यूपीसीए की मंजूरी के बाद ने एचबीटीयू की तकनीकी निर्माण टीम ने कार्य करने के लिए बुधवार को ग्रीनपार्क में डेरा डाल दिया। गुरुवार सुबह से कार्य शुरू होगा। इन दोनों दीर्घाओं के सही होने पर 80 फीसदी सीटों का प्रयोग हो सकेगा और ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता 22 से बढ़कर 28 हजार हो जाएगी।
एचबीटीयू के डॉ. मनीष ने बताया कि सी-बालकनी व सी-स्टॉल में ऐसे स्थानों को चुना गया है, जिन्हें सही कराने के बाद दर्शक बैठाए जा सकते हैं। इसके साथ ही यूपीसीए को बताया गया है कि कार्य के बाद भी इन बालकनी में पूरी दर्शक क्षमता का प्रयोग नहीं हो सकता है। यूपीसीए से विशेष निर्माण की मंजूरी मिल गई है।
28 हजार के करीब पहुंच जाएगी दर्शक क्षमता