
सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिकतर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान को हंसी आती है या फिर उनका मनोरंजन होता है। मगर कभी-कभी उन्हीं वीडियो के बीच एक या दो ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जो लोगों के होश को पूरी तरह से उड़ा देते हैं। अभी सोशल मीडिया पर सड़क हादसे का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप समझेंगे के सड़क पर वाहन चलाते समय जल्दबाजी नहीं बल्कि समझदारी दिखाने की जरूरत होती है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे जल्दबाजी करना एक आदमी को भारी पड़ गया।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि चौड़ी सी सड़क पर दो बड़े डम्पर बाएं तरफ मुड़ रहे हैं। दोनों डम्पर के बीच में ज्यादा जगह नहीं है। पहला डम्पर तो सही सलामत मुड़ जाता है मगर जैसे ही दूसरा डम्पर मुड़ता है, एक बाइक सवार उससे टकरा जाता है। इस कारण उसकी बाइक डम्पर के नीचे आ जाती है और उसकी बाइक के ऊपर से डम्पर गुजर जाती है। उस शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है। शख्स ने आगे जाने की जल्दबाजी में अपनी बाइक को डम्पर के साथ चलाता रहा और तभी यह हादसा हो गया।