
Platelet Problem प्लेटलेट्स कम होने की समस्या से जूझ रहे हैं पिथौरागढ़ के लोग। जिला चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब में जांच कराने वाले 10 में से 3 लोगों में प्लेटलेट्स की कमी देखी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू के अलावा इस बीमारी में भी प्लेटलेट्स कम हो सकती हैं। प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए बकरी का दूध पपीते के पत्ते और कीवी खाने की सलाह दी जा रही है।
HighLights
- लैब में जांच कराने वाले 10 में से तीन लोगों में यह समस्या
- वायरल की समस्या से जूझ रहे लोगों में भी प्लेटलेट्स कम
संवाद सहयोगी, जागरण, पिथौरागढ़। Platelet Problem: जिले में इन दिनों बकरी के दूध और पपीतों के पत्तों की मांग अचानक बढ़ गई है। बाजार में लोग कीवी भी ढूंढ रहे हैं। कारण लोगों के खून में प्लेटलेट्स कम होना बताया जा रहा है। जिला चिकित्सालय की पैथोलोजी लैब में जांच कराने वाले 10 में से तीन लोगों में यह समस्या आ रही है।
चिकित्सा विज्ञान मानता है कि डेंगू में प्लेटलेट्स कम होती हैं। कुछ अन्य बीमारियों में भी यह समस्या सामने आती है, लेकिन इन दिनों वायरल की समस्या से जूझ रहे लोगों में भी प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत जांच में सामने आ रही हैं।