
Jagdeep Dhankhar to SC सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को पिंजरे में कैद तोता कहने के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इशारों-इशारों में एससी को खास नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि देश के सभी अंगों को मिलकर काम करने की जरूरत है और संस्थाएं कठिन परिस्थितियों में काम करती हैं और कुछ खास टिप्पणियां उन्हें हतोत्साहित कर सकती हैं।
HighLights
- संविधान की मूल भावना की सफलता ही न्यायपालिका का उद्देश्य: धनखड़।
- उपराष्ट्रपति बोले- कुछ टिप्पणियां सही काम करने वालों को भी हतोत्साहित करेंगी।
एजेंसी, नई दिल्ली। Jagdeep Dhankhar to SC सुप्रीम कोर्ट के एक जज द्वारा सीबीआई को पिंजरे में कैद तोता कहने के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इशारों-इशारों में संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अंगों को मिलकर काम करने की जरूरत है और संस्थाएं कठिन परिस्थितियों में काम करती हैं और कुछ टिप्पणियां उन्हें हतोत्साहित कर सकती हैं।
तो राजनीतिक बहस को दे देंगे जन्म
धनखड़ ने आगे कहा कि अगर कुछ गलत टिप्पणी की जाती है तो वो राजनीतिक बहस को जन्म दे सकती हैं और एक कहानी को जन्म दे सकती हैं। एक वकील के रूप में लंबे और शानदार करियर वाले उपराष्ट्रपति ने मुंबई के एक स्कूल और जूनियर कॉलेज में संविधान मंदिर के उद्घाटन समारोह में यह टिप्पणी की।