
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है और कुलदीप यादव टीम का हिस्सा होते हुए दिखाई दे सकते हैं।
India vs Bangladesh Chennai Test: टीम इंडिया का एक महीने से भी ज्यादा वक्त का ब्रेक अब समाप्त हो चुका है। भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को है। इस बीच भारतीय टीम की तैयारी और प्रेक्टिस जारी। भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि फैंस के बीच इस बात को लेकर कौतुहल और उत्सुकता है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। भारतीय टीम इस वक्त प्रेक्टिस कर रही है और वहां से कुछ संकेत प्लेइंग इलेवन को लेकर मिले हैं। हालांकि जब कप्तान रोहित शर्मा 19 सितंबर को सुबह नौ बजे टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे, फाइनल इलेवन को उसी वक्त सामने आएगी।