

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क पर सांड के साथ जूझते हुए नजर आ रहा है। वह सांड के सींग को पकड़े हुए है और उसे पटकने की कोशिश कर रहा है। तमाम कोशिशों के बाद वह शख्स अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है और वह सांड को सड़क पर पटक देता है। शख्स की इस हरकत को देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। लोग हैरान रह गए कि आखिर एक दुबला-पतला सा आदमी इतने भारी-भरकम सांड को अकेले कैसे पटक दिया।
शख्स के इस वीरता को देखते हुए लोग उसकी तुलना फिल्म बाहुबली के भल्लला देवा से करने लगे। कई लोगों ने तो कमेंट कर यह भी कहा कि भल्लला देवा का वह सीन करने में मूवी वालों ने महंगे ग्राफिक्स और सैकड़ों करोड़ रुपए पानी की तरह बहाएं, ऐसे में इस शख्स को ले जाते एक बार में सांड को पटक कर दिखा देता। कई अन्य लोगों ने बताया कि यह शख्स की ताकत नहीं बल्कि शराब के नशे का पावर है। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया और शख्स की तुलना भल्लला देवा से की। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
WhatsApp us