
खास बातें
Mahakumbh Stampede on Mauni Amavasya Live News Updates in Hindi: महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई श्रद्धालु हताहत हो गए हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का नया बयान आया है। सुबह 11 बजे तीनों शंकराचार्य एक साथ अमृत स्नान करेंगे। पहले, भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात है।
लाइव अपडेट
त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा तैनात
मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों और संतों के लिए पुलिस ने रास्ता साफ करने के साथ ही त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
कुछ देर में शुरू होगा अमृत स्नान
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अमृत स्नान कुछ देर में शुरू होगा। कम संख्या में स्नान के लिए संत जाएंगे। झांकी नहीं निकलेगी।
Kumbh Mela 2025: 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
आज तक 3.61 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई है, 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ने यह आंकड़ा जारी किया है।
Prayagraj News Today: ‘अधिकतर मरीजों को सीने में चोट आई’
प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना ने कहा 24 घायल मेला से ट्रामा लाए गए। सभी को इलाज मिल रहा है। अधिकतर मरीजों को सीने में चोट आई है। हादसे के कारण बेहोश हुए हैं।
प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है: सीएम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं। प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ अभी भी काफी है। विभिन्न अखाड़ों के संतों ने विनम्रतापूर्वक कहा है कि श्रद्धालु पहले पवित्र स्नान करें और भीड़ कम होने पर अखाड़े पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे। संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर काफी भीड़ है। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को संगम की ओर जाने की जरूरत नहीं है। श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी घाटों पर ही पवित्र स्नान करना चाहिए। हम घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं। रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं।”
प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है। आज प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। संगम नोज की ओर श्रद्धालुओं के आने से लगातार दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौनी अमावस्या का महूर्त कल रात से शुरू हुआ है, तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रधानमंत्री अब तक चार बार स्थिति को लेकर बात कर चुके हैं।
बम निरोधक दस्ते की एक टीम खोजी कुत्ते के साथ
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ क्षेत्र में उमड़ने वाली भारी भीड़ के बीच सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बम निरोधक दस्ते की एक टीम खोजी कुत्ते के साथ क्षेत्र की नियमित जांच कर रही है।
त्रिवेणी संगम घाट को खाली कराने का आदेश
महाकुंभ के डीआइजी वैभव कृष्ण ने त्रिवेणी संगम घाट को खाली कराने के लिए घुड़सवार पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं को हटाने का आदेश दिया।
राहुल गांधी ने हादसे पर जताया दुख
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन और प्रशासन का आम श्रद्धालुओं के बजाय वीआईपी मूवमेंट पर विशेष ध्यान जिम्मेदार है… मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे प्रभावित परिवारों की मदद करें।”
पहले जनता स्नान करेगी उसके बाद अखाड़े: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि पहले जनता स्नान करेगी उसके बाद अखाड़े स्नान करेंगे। इस पर सहमति बनी है। सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन के नियमों का पालन करें। संगम नोज पर जाने से बचें। संगम में स्नान का दबाव ज्यादा है। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं। पीएम मोदी से सुबह से चार बार बात हुई है। प्रयागराज में हालत नियंत्रण में हैं।
सुबह 11 बजे तीनों शंकराचार्य एक साथ करेंगे अमृत स्नान
तीनों शंकराचार्य द्वारका पीठ के स्वामी सदानंद सरस्वती, ज्योतिषपीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और श्रृंगेरी मठ के विधु शेखर भारती एक साथ सेक्टर 22 से संगम के लिए सुबह 11 बजे रवाना होंगे। अखाड़ों का अमृत स्नान कब होगा इस पर अखाड़ों के साथ वार्ता चल रही है। अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है।
Prayagraj Kumbh Mela: शोभा यात्रा भी नहीं निकाली जाएगी-रवींद्र पुरी
महाकुंभ में सब सामान्य होने के बाद अखाड़ा परिषद ने अपना बयान पलट दिया है। रवींद्र पुरी ने कहा कि 10 बजे के बाद अखाड़े अमृत स्नान कर सकते हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी का नया बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- 10 बजे के बाद अखाड़े अमृत स्नान कर सकते हैं। हम लोग जुलूस छोटा रखेंगे। किसी प्रकार का कोई लाव लश्कर नहीं होगा। शोभा यात्रा भी नहीं निकाली जाएगी।
Mahakumbh Latest News: यह सनातन का अमृत काल है-रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव कहते हैं, “यह सनातन का अमृत काल है… मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान यहां आने वाले सभी लोगों को मौन रहना चाहिए और ध्यान, प्रार्थना और भजन में लीन होना चाहिए। उन्हें अपने दिल में कृतज्ञता रखनी चाहिए… जब इस तरह की भीड़ होती है, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अगर हर कोई सावधान रहेगा, तो सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहेगा। यहां आने वाले सभी भक्तों को धैर्य रखने की जरूरत है। धर्म की पहली विशेषता धैर्य है… भले ही हर कोई संगम जाना चाहता हो, लेकिन यह व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, इसलिए आप जहां भी हों, अपने नजदीकी घाट पर जा सकते हैं क्योंकि संगम से पानी का प्रवाह प्रयागराज के हर घाट तक जरूर पहुंचेगा…”
‘एक बार भीड़ कम हो जाए तो हम पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे’
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि एक बार भीड़ कम हो जाए तो हम पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे…” रवींद्र पुरी कहते हैं, “आज अमृत स्नान है। तीन अमृत स्नान हैं- मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी। अमावस्या तिथि आज रात तक रहेगी। पहले हमने तय किया था कि भारी भीड़ के कारण हम (अखाड़ा) जुलूस नहीं निकालेंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”
विशेष ट्रेन को रद्द करने की कोई योजना नहीं
रेलवे ने आज प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। रेल मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल किसी भी विशेष ट्रेन को रद्द करने की कोई योजना नहीं है।
सीएम योगी की महाकुंभ के हालात पर नजर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ के हालात पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि महाकुंभ 2025 के लिए बनाए गए वॉर रूम में मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव-गृह, सीएम ऑफिस के अधिकारी और एडीजी कानून व्यवस्था मौजूद हैं।
‘श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं’
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया है कि “महाकुंभ के दौरान तीर्थराज संगम के तट पर भगदड़ की खबर, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए, अत्यंत हृदय विदारक है। श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं… हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करें।”
महाकुंभ में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है-केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि “महाकुंभ में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें।”
Prayagraj News Today: महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में ‘अमृत स्नान’ के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।
Mahakumbh News Today: ‘सभी को अपने निकटतम गंगा घाट पर डुबकी लगाने के लिए कहा गया’
परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती कहते हैं कि “जैसे ही मुझे भगदड़ के बारे में पता चला, हमने अपने शिविर में सभी को सूचित कर दिया कि हम आज एक साथ स्नान नहीं करेंगे। सभी को अपने निकटतम गंगा घाट पर डुबकी लगाने के लिए कहा गया है। हमने ‘सामूहिक स्नान’ रद्द कर दिया है। सभी की भलाई और सेवा अभी सभी की प्राथमिकता होगी… हमने उन लोगों के लिए प्रार्थना की है जो इस घटना में घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक घंटे में दो बार सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है और लगातार संपर्क में हैं। प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है… हमने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और लोगों और पीड़ितों से मिलने के लिए संगम जा रहे हैं…”
संगम क्षेत्र वा आसपास माहौल भक्तिमय
भगदड़ और अफरातफरी की घटना के महज कुछ घंटों में ही स्थिति सामान्य हो गई है। संगम क्षेत्र वा आसपास माहौल भक्तिमय है। संत और श्रद्धालु कीर्तन भजन करते हुए संगम में डुबकी लगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
Kumbh News Today: कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया
मेला प्रशासन की तरफ से कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। मोर्चरी के पास कई लोग अपने परिजनों को खोजने पहुंचे हैं। कई लोग लापता हैं।
सीआरपीएफ के साथ यूपी पुलिसकर्मी तैनात
संगम मार्ग पर सीआरपीएफ के साथ यूपी पुलिसकर्मी तैनात हैं। घुड़सवारों को भी तैनात किया गया है।
Mahakumbh Stampede:पुल के साइड से लगे बैरियर खोला
भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, इसको देखते हुए चुंगी चौराहे पर पुल के साइड से लगे बैरियर को खोल दिया गया है, ताकि किसी भी तरह को अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न न हो।
Kumbh News Today: भीड़ कंट्रोल करने के लिए चुंगी चौराहे पर डायवर्जन
महाकुंभ में कोई हाथ थामकर तो कोई दुपट्टे को रस्सी बनाकर उसे पकड़कर आगे बढ़ रहा है, ताकि अपनों से न बिछड़ें। भीड़ कंट्रोल करने के लिए चुंगी चौराहे पर डायवर्जन किया गया है, भीड़ को पुल के ऊपर से दूसरी तरफ भेजा जा रहा है। नीचे से नहीं जाने दिया जा रहा है।
Mahakumbh 2025: ‘अखाड़ा परिषद अब अमृत स्नान के लिए जाएंगे…’
अमृत स्नान को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। अमृत स्नान कराए जाने के संकेत हैं। संगम नोज़ और अखाड़ा मार्ग को खाली करने की मशक्कत शुरू हो गई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद पुरी ने शाही स्नान कराए जाने की उम्मीद जताई है।
Mahakumbh News Today: ‘श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें’
महाकुंभ में आज हुई भगदड़ और अखिलेश यादव द्वारा राज्य सरकार को श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के सुझाव वाले ट्वीट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “मैं महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। श्रद्धालुओं को अपने निकटतम घाटों पर ही पवित्र स्नान करना चाहिए। सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और सरकार सतर्क है। श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। सरकार पूरी तरह तैयार और सतर्क है। उनके द्वारा दिए गए सुझावों का पालन किया जाएगा।”
Kumbh Mela 2025: पीएम मोदी की लगातार महाकुंभ की स्थिति पर नजर
प्रधानमंत्री मोदी लगातार महाकुंभ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने अब तक तीन बार मुख्यमंत्री से बात की है और स्थिति सामान्य करने तथा राहत कार्य के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
Kumbh Mela News: मायावती ने हादसे पर दुख जताया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हादसे पर दुख जताया है। प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है और घायल हुए हैं। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय है। ऐसे समय में कुदरत पीड़ितों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।
Maha Kumbh Mela: हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट है कि “महाकुंभ में अव्यवस्थाओं के कारण हुए हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है…हम श्रद्धालुओं से भी अपील करते हैं कि वे इस कठिन समय में संयम और धैर्य बनाए रखें तथा शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा पूरी करें। सरकार को आज की घटना से सबक लेना चाहिए तथा श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी चाहिए। हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
Mahakumbh Live: हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात
महाकुंभ में भगदड़ के बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। सिर्फ पैदल यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति है, बाइक को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। यह बालशन चौराहे को तस्वीर है।
Prayagraj Kumbh Mela: संगम स्नान के बाद लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़
‘मौनी अमावस्या’ के अवसर पर त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ लौट रही है।
Mahakumbh Latest News: तीर्थयात्रियों का त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान जारी
महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर तीर्थयात्रियों का त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान जारी है। एक तीर्थयात्री ने कहा, “मैं 5 जनवरी से यहां हूं। पुलिस और प्रशासन हर चीज का ध्यान रख रहा है।
Prayagraj News Today: आज पवित्र डुबकी नहीं लगाने का फैसला किया: कैलाशानंद गिरी
महाकुंभ 2025 में भगदड़ मचने के बाद निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा, “बड़ी और अपरिहार्य भीड़ को देखते हुए अखाड़ा परिषद और सभी आचार्यों ने निर्णय लिया है कि हम आज स्नान नहीं करेंगे। हमें आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखना होगा। भारतीय परंपराओं में संत हमेशा सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं और काम करते हैं… इसे ध्यान में रखते हुए सभी अखाड़ों ने सहमति जताई है और आज पवित्र डुबकी नहीं लगाने का फैसला किया है। हम वसंत पंचमी पर खुशी-खुशी पवित्र डुबकी लगाएंगे।”
अपनी शोभा यात्रा स्थगित कर दी है: स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज
मौनी अमावस्या पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि “आज का स्नान विश्व कल्याण के लिए था। जो दुर्घटना हुई है, उसके लिए मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति मिले, इसकी कामना करता हूं। इसी के चलते हमने आज की अपनी शोभा यात्रा स्थगित कर दी है।”
घायल हुए लोगों को अस्पताल में लाया जा रहा
महाकुंभ में भगदड़ में घायल हुए लोगों को मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बनाए गए अस्पताल में लाया जा रहा है।
हेमा मालिनी ने त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी आज पवित्र स्नान किया। मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शुभ दिन पर स्नान करने का अवसर मिला।”
लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की: रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि “हमने घायल लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आज पवित्र डुबकी लगाई है। हमने आज प्रतीकात्मक स्नान किया और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की।”
त्रिवेणी के घाटों पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी के घाटों पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं।
श्रद्धालुओं से सीएम योगी की अपील
सीएम योगी ने संगम न आने की अपील की है। महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह संगम नोज जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर लें। सीएम योगी ने कहा है कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। लोग वहां स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी प्रकार की अफवाह में न आएं।
‘सेना के हवाले होना चाहिए महाकुंभ’
महामंडलेश्वर प्रेमानंद गिरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख का समाचार है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सेना के हवाले कर देना चाहिए। इस दौरान वो भगदड़ के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए।
पीएम मोदी ने भी एक घंटे में दूसरी बार की सीएम योगी
केंद्रीय चिकित्सालय पर लाये जा रहे घायल
घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय पर लाये जा रहे हैं। मौत के आंकड़ों पर अभी तक प्रशासनिक बयान नहीं आया है। परिजनों को खोजते हुए परिजन चिकित्सालय पहुंच रहे हैं।
साध्वी निरंजन ज्योति ने घटना को बताया दुखद
साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना को लेकर कहा कि यह दुखद है। जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है।
श्रद्धालुओं से जहां हैं… वहीं स्नान की अपील
लोग कर रहे निर्देशों की अवहेलना
हादसे के बाद जहां अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया है वहीं लोग अभी भी पुलिस के निर्देशों को नहीं मान रहे हैं और संगम की ओर मना करने पर भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
अखाड़ा परिषद ने की सहयोग की अपील
पीएम मोदी ने ली हादसे की जानकारी
संगम तट के पास मची भगदड़ और घटना से जुड़ी जानकारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से बात की है। प्रधानमंत्री ने घटनाक्रम की समीक्षा की तथा तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया।
महानिर्वाणी साधु निराश
महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज ने कि मेला क्षेत्र में भारी भीड़ के कारण ‘अमृत स्नान’ न कर पाने से श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी साधु निराश हैं।
पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात, ली हादसे की जानकारी
कहा जा रहा है कि मेले में मची भगदड़ से जुड़ी जानकारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से बात की है। हादसे के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है और राहत तथा बचाव का काम चल रहा है। प्रशासन के अनुसार स्थिति अब काबू में है।
इसलिए रोका गया स्नान
पंचायती महानिर्वाणी के कुछ देवता आगे बढ़ गए। भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति उपयुक्त नहीं लग रही थी। इसलिए अखाड़े ने महामंडलेश्वरों के लिए स्नान रोक दिया है…
अमृत स्नान रद्द
मेले में मची भगदड़ और भारी भीड़ के कारण अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द हो गया है।
घायलों को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया। कई घायलों के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे, साथ ही कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे।कर्नाटक की सरोजिनी ने अस्पताल के बाहर रोते हुए कहा, “हम दो बसों में 60 लोगों के समूह में आए थे, हम समूह में नौ लोग थे। अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी और हम फंस गए। हममें से बहुत से लोग गिर गए और भीड़ अनियंत्रित हो गई।”
महिला ने पीटीआई वीडियोज को बताया, “भागने का कोई मौका नहीं था, हर तरफ से धक्का-मुक्की हो रही थी।”
बैरियर टूटने के बाद मची भगदड़
कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की खबरों पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। कोई भी गंभीर नहीं है और उन्हें आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।
भारी भीड़ के चलते अखाड़ों ने स्नान रोका
मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान को भारी भीड़ के चलते शैव अखाड़ों ने रोक दिया है। महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के साधु संत एवं नागा संन्यासी स्नान को नहीं निकले। हजारों की संख्या में नागा संन्यासी छावनी में ही मौजूद हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है भारी भीड़ के चलते स्नान को रोका गया है। अगर स्थिति ठीक हुई तभी अखाड़े स्नान को निकलेंगे। अन्यथा स्नान को निरस्त कर दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा भी की जाएगी
मौनी अमावस्या पर बुधवार को 10 करोड़ से अधिक संतों-भक्तों के डुबकी लगाने का अनुमान है। श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। बुधादित्य योग के साथ सर्वसिद्धि योग में आधी रात को ही अमृतमयी त्रिवेणी में मौन डुबकी आरंभ हो गई।
निरंजनी अखाड़े ने भी स्नान जुलूस रोका
मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। कुछ फिलहाल अखाड़े स्नान के लिए नहीं निकले हैं।
भगदड़ में 15 लोगों की मौत, कुछ बेहोश
महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास भगदड़ मच गई। 15 लोगों के हताहत होने की खबर है और कुछ बेहोश हुए हैं। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
मौन स्नान का मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 5:25 से सुबह 6:18 मिनट तक
- विजय मुहूर्त : दोपहर 2:22 से 3:05 बजे तक
- गोधूलि मुहूर्त : शाम 5:15 से 6:15 बजे तक
महानिर्वाणी अखाड़े के संत संगम की ओर रवाना
मौनी अमावस्या के मौके पर महानिर्वाणी अखाड़े के संत अमृत स्नान के लिए संगम पर पहुंच रहे हैं।
घायलों को पहुंचाया जा रहा है अस्पताल
हताहतों को 50 से अधिक एंबुलेंस की मदद से सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया है। कई घायलों को मोटरसाइकिल से भी लोगों ने पहुंचाया है।
दुर्लभ संयोग…सर्वसिद्धियों की प्रदाता बनेगी मौन डुबकी
संगम के पास पहुंचीं एंबुलेंस
घटना की सूचना पर कई एंबुलेंस की गाड़ियां संगम के पास पहुंच गई हैं।
मेले में भगदड़
मौनी अमावस्या पर संगम तट के पास भगदड़ की खबर है। अपुष्ट सूत्र बताते हैं कि कई हताहत हुए हैं और राहत तथा बचाव कार्य शुरू हो गया है।
सुबह 4 बजे संगंम की ओर निकलेंगे महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत
सुबह 4 बजे महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत अपने शिविर से संगम के लिए निकलेंगे और 5 बजे संगम पहुंच जाएंगे। दोनों अखाड़ों के संत 40 मिनट में स्नान कर वापस शिविर के लिए रवाना होंगे।
डीआईजी की अपील
आज सबसे बड़ा स्नान

मौनी अमावस्या के मौके पर आज होने वाले अमृत स्नान को सबसे बड़ा स्नान माना जा रहा है। उम्मीद है कि आज 10 करोड़ लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।