जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सड़क, फुटपाथ और स्लैब पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध मंगलवार को बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। एसपी यातायात संजय कुमार और अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने मेडिकल कालेज मुख्य गेट से लेकर एचएन सिंह चौराहे तक ठेले, खोमचे और स्लैब पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुए इस अभियान दो घंटे चला।इस दौरान 60 दुकानों और ठेले-खोमचों को हटाया गया और 171 वाहनों का चालान किया गया।
कार्रवाई की शुरुआत मेडिकल कालेज मुख्य गेट से हुई, जहां सड़क और फुटपाथ पर ठेले, स्टाल और स्लैब की भरमार थी। नगर निगम की टीम ने ठेले और स्टाल जब्त कर लिए, जबकि कई लोगों ने खुद ही अपने सामान को हटा लिया। कुछ लोगों को मोहलत दी गई, लेकिन जो लोग चेतावनी के बाद भी अड़े रहे, उनके खिलाफ सख्ती बरती गई।
नगर निगम की टीम ने दो घंटे तक लगातार मुस्तैदी दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने का काम किया।अभियान के अगले चरण में प्रवर्तन दल एचएन सिंह चौराहे पर पहुंचा। यहां 200 मीटर के दायरे में सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाए ठेले और खोमचे हटाए गए।
मेडिकल कॉलेज गेट के पास से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाते नगर निगम कर्मी। जागरण टीम ने चौराहे के दक्षिण और उत्तर दोनों ओर अतिक्रमण साफ किया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने दोबारा कब्जा किया, तो और कड़ी कार्रवाई होगी।अभियान के दौरान टीम ने 15000 रुपये का आन-द-स्पाट चालान भी किया।

यातायात बाधित करने वालों पर भी हुई कार्रवाई

अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 171 वाहनों का चालान किया गया और छह वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर यातायात यार्ड भेजा गया।

मेडिकल कॉलेज गेट के पास से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाते नगर निगम कर्मी मौके पर तैनात पुलिस। -जागरण

 


अतिक्रमण हटाने का यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए चलाया जा रहा है। मेडिकल कालेज से एचएन सिंह चौराहे तक ठेले-खोमचे और स्लैब पर कब्जा करने वालों को हटाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यह अभियान असुरन चौराहे और अन्य अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में भी जारी रहेगा। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों और सड़क पर अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। – संजय कुमार, एसपी यातायात

अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान टीम ने फुटपाथ पर कब्जा जमाए ठेले-खोमचे वालों को साफ तौर पर चेतावनी दी कि भविष्य में अगर उन्होंने दोबारा कब्जा किया, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपना सामान हटा लिया, जबकि कुछ पर नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए उनके सामान जब्त कर लिए।