
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE Voting News Updates: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए मतदान 23 जनवरी को यानी आज हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए राज्य में कुल 1515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल बूथों की संख्या 3394 है। निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 30.29 लाख है। मतदान संपन्न कराने के लिए 3394 पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना हुईं।
HighLights
- Uttarakhand Nikay Chunav Voting Live: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए मतदान आज
- Nikay Chunav Dehradun Voting Live: राज्य में बनाए गए कुल 1515 मतदान केंद्र
- Uttarakhand Nikay Election Live Voting : मतदाताओं की कुल संख्या 30.29 लाख
उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए मतदान 23 जनवरी को यानी आज हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए राज्य में कुल 1515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल बूथों की संख्या 3394 है। निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 30.29 लाख है। मतदान संपन्न कराने के लिए 3394 पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना हुईं।
Uttarakhand Nikay Chunav Voting LIVE:
तीन निगमों में पहली बार चुनाव
पिछले छह वर्षों के दौरान उत्तराखंड में नगर निगमों की संख्या 11 हो गई है। श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगमों में इस बार पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इससे पहले ये नगर पालिकाएं थीं।
रुड़की के मतदान केंद्र पर पार्टी चिन्ह को लेकर हंगामा
रुड़की में भगवानपुर नगर पंचायत के एक मतदान केंद्र पर एक पार्टी की पर्ची के चिन्ह को लेकर हंगामा हो गया। विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश विरोध करते हुए मतदान केंद्र के अंदर घुस गए। जिसे लेकर एजेंट ने विरोध किया। इसे लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।
नगर निकायों में इस बार और बढ़ सकता है मतदान प्रतिशत

शहरी सरकार के चुनाव के लिए फैसले की घड़ी आ गई है। गुरुवार को 100 नगर निकायों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में लोगों ने जिस तरह से उत्साह दिखाया, उससे उम्मीद जगी है कि इस बार मतदान प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले कहीं अधिक रहेगा। पिछले निकाय चुनाव में 69.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार मत प्रतिशत को 75 प्रतिशत से अधिक ले जाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में निकाय चुनाव में इस बार मत व्यवहार पर भी सभी की नजर रहेगी।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: डोईवाला में पोस्टल बैलट के चलते धीमी गति से मतदान

डोईवाला में मतदान करने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगी है। पोस्टल बैलट के चलते मतदान धीमी गति से हो रहा है। वहीं इस बार वोटर पर्ची न बंटने के चलते भी मतदाता परेशान हैं और उन्हें अपना नाम ढूंढने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: दून में 20 पिंक बूथ महिलाओं को कर रहे जागरूक
दून में महिलाओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 पिंक बूथ सजाकर तैयार किए गए हैं। इन बूथों में महिला कार्मिक एवं सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है। यहां सिर्फ महिलाएं ही मतदान कर सकेंगी। शहर के सभी पिंक बूथ को गुलाबी गुब्बारों, होर्डिंग एवं बैनर से सजाया गया है। ताकि अधिक से अधिक महिलाएं यहां पहुंचकर मेयर और पार्षद के लिए अपना मतदान करें। सभी पिंक बूथ में एक-एक महिला पीठासीन अधिकारी और दो-दो महिला मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी है। कुल मिलाकर करीब 60 महिलाकार्मिकों की ड्यूटी लगी है।
इसके अलावा करीब 60 महिला सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। जिसमें एक-एक महिला उपनिरीक्षक और दो-दो महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। निर्भीकता से महिलाएं यहां पहुंचकर अपना चुनाव कर सकती है। सभी कर्मचारियों को महिलाओं के साथ समन्वय बनाकर मतदान कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ताकि महिलाओं को यहां मतदान करने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: उत्तरकाशी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पोलिंग बूथ पर हंगामा

उत्तरकाशी की नगर पालिका बड़कोट में मतदाताओं को लेकर तनाव की स्थिति शुरू हो गई है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पोलिंग बूथ पर हंगामा हो रहा है। मतदाता सूची में नाम होने के बाद भी कई मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है।
भाजपा के प्रत्याशी अतोल रावत ने कहा कि जिसका आधार कार्ड बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र के नाम पर होगा उसी को मतदान का अधिकार है। जबकि अन्य प्रत्याशी इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।
निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम होना चाहिए, वोटर के पास उसकी पहचान आईडी होनी चाहिए। वह भारत का नागरिक होना चाहिए , उसे मतदान का अधिकार है। आरओ ने कहा कि कौन व्यक्ति वोट दे सकता है और कौन नहीं दे सकता है यह अधिकार पीठासीन अधिकारी को है।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: मतदान संपन्न कराने के लिए 25,800 सुरक्षा कर्मी तैनात

मतदान संपन्न कराने के लिए 16,284 कार्मिकों को लगाया गया है, जबकि 25,800 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिलों में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की अधिकता को देखते हुए इन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया गया है।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माजरा में मतदान के लिए लगी लाइन
देहरादून के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माजरा में मतदान के लिए लगी लाइन।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: रुद्रप्रयाग जिले में 30 मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी
जनपद रुद्रप्रयाग में नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत सभी 30 मतदेय स्थलों पर मतदान जारी है। इन सभी जगहों पर पुलिस बल मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। जोनल पुलिस अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, निरीक्षक राकेन्द्र कठैत, निरीक्षक मुकेश चौहान, निरीक्षक राकेश कुमार सहित सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों व सम्बन्धित थाना प्रभारियों के स्तर से उनके अधिकारिता में आने वाले मतदेय स्थलों का निरन्तर भ्रमण किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक चल रही है।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: मतदान केंद्रों में लगी मतदाताओं की लंबी कतार

ऋषिकेश के नाभा हाउस बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी है। चमोली के पोखरी बूथ पर मतदान के लिए लोग कतार में लगे हैं। देहरादून के आईटीआई निरंजनपुर में मतदान के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: उत्तरकाशी के बड़कोट में वोट देने पहुंची 85 वर्षीय नीला देवी

उत्तरकाशी की नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र में मतदान करने के लिए 85 वर्षीय नीला देवी को लेकर स्वजन पहुंचे। जिन्हें देख मतदान केंद्र में मौजूद मतदाता उत्साह से भर गए।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: देहरादून में भाजपा महापौर प्रत्याशी ने परिवार संग किया मतदान

देहरादून में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने परिवार के साथ मोहकमपुर केंद्रीय विद्यालय (आईआईपी) बूथ पर मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: 1382 पदों पर चुनाव लड़ रहे 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में ह
मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चलेगा। कुल 1382 पदों के लिए 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा। 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद व 46 नगर पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया 27 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हुई थी। निकाय प्रमुखों के 100 और पार्षद-सभासद के 1283 पदों पर किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने 21 जनवरी की शाम तक चले चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: 25 जनवरी को घोषित होगा परिणाम
देहरादून में महापौर/अध्यक्ष पद पर 32 और पार्षद/सभासद पद पर 781 प्रत्याशियों की किस्मत आज मतपेटियों में कैद हो जाएगी और जनता की अदालत का फैसला आगामी 25 जनवरी को परिणाम के रूप में घोषित होगा। देहरादून नगर निगम में महापौर पद के लिए सर्वाधिक 10 सूरमा मैदान में हैं, वहीं पार्षद पद भी 385 प्रत्याशी अपना जोर आजमा रहे हैं।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: देहरादून में 813 प्रत्याशियों का भाग्य होगा मतपेटियों में बंद
आज लोकतंत्र के महापर्व में आहुति का दिन आ चुका है। आज दून समेत समूचे उत्तराखंड में निकाय चुनाव का मतदान हो रहा है। देहरादून जिले के सात निकायों में कुल 813 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: मतदान के लिए सुबह से ही उत्साह

मतदान के लिए मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह दिखाई दे रहा है। ऋषिकेश के मॉडर्न स्कूल बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे लोग।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: मतदान शुरू, मौसम साफ, बूथों पर लंबी लाइनें

सुबह ठीक आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। मौसम साफ बना हुआ है और बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। 25 जनवरी को मतगणना होगी।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: कंट्रोल रूम में मतदान कराने के लिए सारी तैयारी शुरू
देहरादून में चुनाव कंट्रोल रूम में मतदान कराने के लिए सारी तैयारी शुरू कर दी गई है। आठ बजे से सभी बूथों में मतदान शुरू हो जाएगा।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस की फ्रंटल संगठनों की टीम करेगी निगरानी
देहरादून शहर के 100 वार्डों के प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस फ्रंटल संगठनों की पांच सदस्यीय टीम निगरानी करेगी। टीम में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, सेवादल और महानगर कांग्रेस का एक-एक सदस्य मौजूद रहेंगे। यह सदस्य सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी का एक भी मतदाता बिना मतदान किए बूथ से वापस न जाए।
यदि वोटर लिस्ट में नाम न होने और मतदान के आवश्यक अन्य नियमों को किस प्रकार प्रभावी बनाया गया है। इस पर कड़ी नजर रखेंगे। यह पांच सदस्यीय टीम एक-एक घंटे की सूचना पार्टी के कंट्रोल रूम को भी देंगे। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी की भी एक टीम सक्रिय रहेगी। जो अपने मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लेकर आना सुनिश्चित करेगी।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: वोट देने पहुंचे लोग
देहरादून के केंद्रीय विद्यालय आईआईपी मैं वोट देने के लिए लोग पहुंचे। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: मतदान के लिए ये 25 दस्तावेज मान्य
- आधार कार्ड
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीसी कार्ड)
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड )
- राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी आद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र
- बैंक, डाकघर पासबुक
- राशन कार्ड
- भूमि- भवन रजिस्ट्रीकृत दास्तावेज, भवन कर बिल
- छात्र पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड
- समक्ष अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण -पत्र
- शस्त्र लाइसेंस
- पेंशन दस्तावेज, पेंशन अदायगी दस्तावेज
- भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाण-पत्र
- रेलवे, बस पास
- दिव्यांग प्रमाण – पत्र
- स्वतंत्रता सैनानी पहचान पत्र
- टेलीफोन बिल, पानी का बिल, बिजली का बिल
- दुकान पंजीकरण पत्र
- गैस कनेक्शन (ब्ल्यू बुक)
- अन्नपूर्णा योजना कार्ड
- परिवहन प्राधिकारियों द्वारा जारी संवाहक लाइसेंस
- परिवार रजिस्ट्रर के यथा सत्यापित उद्वरण
- निवास प्रमाण -पत्र
- राज्य पुलिस द्वारा बस्तियों में जारी पहचान पत्र एवं विधानसभा की भांति लेखपाल, संबंधित ग्राम में तैनात अध्यापक को निर्वाचक की पहचान हेतु आयोग द्वारा अधिकृत किया जाता है।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र
100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं। प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं। इनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: अध्यक्ष पद के लिए विकासनगर व हरबर्टपुर में तीन-तीन प्रत्याशी
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विकासनगर व हरबर्टपुर में तीन-तीन प्रत्याशी, सेलाकुई में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि विकासनगर पालिका में सदस्य पद के 31 प्रत्याशी, हरबर्टपुर पालिका में सदस्य पद के 31 प्रत्याशी व सेलाकुई में सदस्य पद के 42 प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर पालिका विकासनगर में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी पूजा चौहान गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बाबी नौटियाल, निर्दलीय मधुबाला खंपा रावत मैदान में हैं, जबकि सदस्य पद के 31 प्रत्याशी मैदान में हैं।
वहीं नगर पालिका हरबर्टपुर में अध्यक्ष पद की भाजपा प्रतयाशी नीरु देवी, निर्दलीय सरस्वती पेन्युली, सरिता डोभाल मैदान में हैं। जबकि सदस्य पद के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि नगर पंचायत सेलाकुई में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह राठौर, निर्दलीय प्रतयाशी सुमित चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, सुशील कुमार, रीता शर्मा मैदान में हैं, यहां पर सदस्य पद के लिए 42 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: बेहतर दून के लिए चुनें बेहतर प्रत्याशी
यदि मतदाता बेहतर दून की कामना करते हैं तो उन्हें इसके लिए मतदान के दायित्व को हर हाल में पूरा करना होगा। मतदान सिर्फ अधिकार ही नहीं, सबसे बड़ा दायित्व भी है। बाद में हम निर्वाचित प्रतिनिधियों को बड़ी आसानी से दोष दे देते हैं, लेकिन उससे अच्छा यह है कि मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें और बेहतर प्रतिनिधि को लेकर आएं। क्योंकि, अधिक मतदान से वही प्रत्याशी जीत हासिल कर सकता है, जिसकी स्वीकार्यता सर्वाधिक होती है। लिहाजा, मेरी मतदाताओं से अपील है कि इस नगर निकाय चुनाव में वह अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। दूनवासी आगे आएं और बिना किसी प्रलोभन और भय के मताधिकार का प्रयोग करें। – सविन बंसल, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (देहरादून)
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: 105 मोबाइल व 109 क्यूआरटी टीमें करेगी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
निकाय चुनाव के मतदान को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर हर 15 से 20 मिनट पर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) व मोबाइल टीम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी। इसके लिए प्रदेश में 105 मोबाइल व 109 क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है।
वहीं गड़बड़ी की सूचना पर सुपर जोन, जोन व सेक्टर प्रभारी भी मौके पर पहुंचेंगे। मतदान केंद्रों पर बवाल मचाने वालों से सुरक्षा बल सख्ती से निपटेंगे। नगर निकाय चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्विघ्न व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए 11200 पुलिस एवं 24 कंपनी पीएसी जवानों को लगाया गया है।
पुलिस बल के साथ ही सहायक बल के रूप में 4352 होमगार्ड्स, 2550 पीआरडी व 300 वनकर्मी नियुक्त किए गए हैँ। करीब 18,424 सुरक्षाकर्मी निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त किए गए हैं। चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इनमें 117 बैरियरों को सीसीटीवी कैमरों से कवरेज किया जा रहा है। शेष बैरियरों पर वीडियोग्राफी व अन्य माध्यमों से कवरेज किया जाएगा। इन बैरियरों के अलावा अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय बैरियरों पर भी मतदान तिथि को निरंतर चेकिंग की जाती रहेगी।
सभी जनपदों को जनपद मुख्यालय एवं पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम में निरंतर समन्वय रखे जाने के निर्देश दिए गए हैँ। जनपदों में आपसी समन्वय के लिए कम्न्यूकेशन प्लान भी बनाया गया है, जोकि निरंतर समन्वय बनाए रखेंगे।
Uttarakhand Nikay Chunav LIVE: सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा मतदान
उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए मतदान 23 जनवरी को यानी आज होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए राज्य में कुल 1515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल बूथों की संख्या 3394 है। निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 30.29 लाख है। मतदान संपन्न कराने के लिए 3394 पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना हुईं।