
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को अटैक किया था. उनकी जान बचाने में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने उनकी मदद की थी. जिससे सैफ ने डिस्चार्ज होने के बाद मुलाकात की है.
नई दिल्ली:
Saif Ali Khan met Bhajan Singh Rana: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है. एक्टर को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. अस्पताल से घर आने से पहले सैफ अली खान ने उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की है जिसने उनकी जान बचाई थी. उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है. सैफ ने भजन सिंह से मुलाकात की और दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वायरल हुई तस्वीरें
सैफ ने मंगलवार को ही अस्पताल में ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की थी. इन फोटोज में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है. सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ बैठकर फोटो कराई है. इस फोटो में दोनों स्माइल करते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं. भजन सिंह फोटो में मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो सैफ ने कथित तौर पर ऑटो ड्राइवर को मदद के लिए इनाम दिया है. हालांकि ड्राइवर ने आईएएनएस को दिए अपने इंटरव्यू में इनाम को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है.
सैफ ने कही ये बात