
झारखंड राज्य आवास बोर्ड (Jharkhand Housing Board News) ने हरमू और अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में बने 191 आवासों/फ्लैटों को ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आवंटन जैसे और जहां हैं के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया पात्रता मानदंड आय सीमा उपलब्ध इकाइयों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
HighLights
- हरमू व अरगोड़ा में बनाए गए आवासों व फ्लैटों के आवंटन के लिए जल्द ही लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
- ईच्छुक आवेदकों को संपदा की औपबंधिक कीमत का 10 प्रतिशत अग्रधन राशि के रूप में जमा करना होगा
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड राज्य आवास बोर्ड की ओर से हरमू व अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में बनाए गए 191 आवासों/फ्लैटों को ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मकान व फ्लैट का आवंटन जैसे और जहां हैं के आधार पर किया जाएगा। आवंटित संपदा का उपयोग दस्तावेज भाड़ा-सह-क्रय पट्टा इकरारनाम के आधार पर होगा।
अभिलेखन चार्ज, दर, शुल्क कर, चार्ज नगरपालिका मूल्यांकन या अन्य क्रय कर आवंटी या किरायेदार को भुगतान करना होगा। आवेदक को संपदा की औपबंधिक कीमत की 10 प्रतिशत राशि अग्रधन राशि के रूप में जमा करनी होगी।
आवेदकों को देना होगा ये दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र पिछले एक साल का इन्कम टैक्स रिटर्न, शपथ पत्र, सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित कोटा के मामले में), प्रतिरक्षा (डिफेंस) प्रमाण पत्र, परित्यक्ता/विधवा/बेसहारा प्रमाण पत्र, भू-अर्जन संबंधी प्रमाण पत्र (आवास बोर्ड के प्रयोजनार्थ भूमि अर्जन की स्थिति में), आवासीय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, घोषणा पत्र।