
मुशहरी थाना के रोहुआ स्थित मध्य विद्यालय परिसर में घुसे तीन असामाजिक तत्वों ने हंगामा कर दिया।उपद्रवियों ने कक्षा में शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी की। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। पुलिस टीम पर भी नशे में धुत्त उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष व वाहन चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
HighLights
- हमले में प्रभारी थानाध्यक्ष व चालक और दो पुलिसकर्मी घायल, वाहन की चाबी छीनी
- पुलिस ने दो आरोपितों को खदेड़कर पकड़ा, हथियार छीनने का भी किया प्रयास
संवाद सहयोगी, मुशहरी (मुजफ्फरपुर)। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रोहुआ में मंगलवार को नशे में तीन युवक कक्षा में घुस गए। इस दौरान महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार व फोटो खींचने पर माहौल बिगड़ गया।
सूचना पर अन्य शिक्षक व ग्रामीण पहुंच गए। उक्त युवकों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की। इस दौरान पहुंची 112 की टीम के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की।
प्रभारी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे तो आरोपितों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ कर हमला कर दिया। इससे थानाध्यक्ष व वाहन चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
प्रभारी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे तो आरोपितों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ कर हमला कर दिया। इससे थानाध्यक्ष व वाहन चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।