
Apple Watch ने कई इमरजेंसी सिचुएशन में लोगों की जान बचाई है. ताजा मामला अमेरिका का है, जहां कार हादसे में घायल हुए व्यक्ति की जान बचाने में Apple Watch काम आई है.
Apple Watch ने कई मौकों पर लोगों की जान बचाई है. ताजा मामला अमेरिका के ईस्टहैंपटन का है, जहां एक खतरनाक एक्सीडेंट का शिकार हुए 55 वर्षीय व्यक्ति की इस गैजेट के कारण जान बच पाई. हादसे में पीड़ित व्यक्ति की कार एक गैजेट से टकराकर स्विमिंग पूल में जा गिरी थी. हादसे के तुरंत बाद Apple Watch के एक फीचर की मदद से इमरजेंसी सर्विस को मैसेज चला गया, जिस कारण घायल को तुरंत मदद मिल सकी. आइये पूरा मामला जानते हैं.
16 दिसंबर को हुआ था हादसा
55 वर्षीय ब्रेंट हिल 16 दिसंबर को अपने घर जा रहे थे. ड्राइव करते समय उनकी तबियत खराब हो गई और वो बेहोश हो गए. अगले ही पल गाड़ी से उनका नियंत्रण खो गया और कार सड़क किनारे बने एक गैरेज से टकराकर स्विमिंग पूल में जा गिरी. थोड़ी देर बाद जब उन्हें होश आया तो उन्हें इमरजेंसी सेवाओं की आवाज सुनी. दरअसल, Apple Watch के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने एक्सीडेंट का पता लगा लिया था और तुरंत ही इमरजेंसी सेवाओं को इस बारे में सूचित कर दिया.
Apple Watch ने बचा ली जान- पीड़ित
हिल ने आपबीती बताते हुए कहा कि हादसे के बाद Apple Watch ने उनकी जान बचा ली. उन्होंने कहा,”इमरजेंसी सर्विस ने वॉच के जरिये मुझसे संपर्क किया और जरूरी दिशानिर्देश दिए. इस आवाज की वजह से मैं शांत रहा, नहीं तो मैं डूब सकता था.” हिल ने कहा कि हादसे में उन्हें कुछ चोटें आई हैं, लेकिन अगर Apple Watch नहीं होती तो चीजें और खराब हो सकती थीं.
Apple Watch ने बचाई थी टिम कुक के पिता की जान
एक बार Apple Watch ने कंपनी के सीईओ Tim Cook के पिता की भी जान बचाई थी. कुक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि Apple Watch की इमरजेंसी सर्विस से उन्हें अपने पिता के बेहोश होकर गिरने का पता चला. इसके बाद वो तुरंत घर पहुंचे और पिता को अस्पताल लेकर गए.