जागरण संवाददाता, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जि‍ले में बाजारों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम मोर्चा खोलने जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में बाजारों से अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा। दो दिन के भीतर तिब्बत मार्केट, लोहानी सराय और नेहरू मार्केट में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होनी है। उधर, कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में भी रोष है।

अनाउंसमेंट करारकर दी गई चेतावनी

नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है, लेकिन विरोध के आगे अभियान फीका पड़ जाता है। नगर निगम द्वारा सप्ताह भर से अतिक्रमण करने वालों को अनाउंसमेंट कराकर चेतावनी दी जा रही है। ताकि वह बाजारों में स्थायी अतिक्रमण को खुद हटा लें, लेकिन उसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा हैं। 

दुकानदारों ने नगर न‍िगम कार्यालय का क‍िया था घेराव

चार दिन पहले निगम के बुलडोजर के डर से दुकानदारों ने कार्यालय का घेराव कर कहा था कि वह बाजार में 50 साल से दुकाने लगाते आ रहे हैं। इस तरह निगम उनका रोजगार नहीं छीन सकता और अगर ऐसा हुआ तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन के भीतर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।