
यूपी के सहारनपुर में बाजारों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। नगर निगम ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस की मौजूदगी में बाजारों से अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा। उधर दुकानदारों का कहना है कि हमारे रोजगार को जो छीनेगा। उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बरसों से वह बाजारों में दुकान लगाते आ रहे है। निगम की इस कार्रवाई का दुकानदार विरोध कर रहे है।
HighLights
- दो दिन बाद बाजारों में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
- तिब्बत मार्केट और लोहानी सराय के बाजारों से हटेगा अतिक्रमण
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बाजारों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम मोर्चा खोलने जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में बाजारों से अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा। दो दिन के भीतर तिब्बत मार्केट, लोहानी सराय और नेहरू मार्केट में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होनी है। उधर, कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में भी रोष है।
अनाउंसमेंट करारकर दी गई चेतावनी
दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय का किया था घेराव
चार दिन पहले निगम के बुलडोजर के डर से दुकानदारों ने कार्यालय का घेराव कर कहा था कि वह बाजार में 50 साल से दुकाने लगाते आ रहे हैं। इस तरह निगम उनका रोजगार नहीं छीन सकता और अगर ऐसा हुआ तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन के भीतर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।