
महिलाओं को 2500, बुजर्गों को 2500 पेंशन, गरीबों को सिलेंडर पर सब्सिडी…बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी अपने संकल्प पत्र में घनघोर वादे किए हैं. आइए जानते हैं कि आपके लिए इसमें क्या है.
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना पहला संकल्प पत्र जारी किया है. इसमें हर वोटर तक पहुंचने की कोशिश की गई है. वादे के पिटारे में महिलाओं से लेकर बुजर्गों और युवाओं तक को साधने का प्रयास किया गया है. झुग्गी झोपड़ी वालों से लेकर मिडिल क्लास को भी बहुत कुछ देने की बात कही गई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीजेपी के पिटाने में आपके लिए क्या है?
7 प्वाइंट में जानिए पूरी बात
1. हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह हर वर्ग की महिला को मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने हर महिला को 2100 रुपये हर महीने देने का ऐलान किया है, जबकि कांग्रेस ने 2500 रुपये देने का वादा किया है.
2. प्रेग्नेंट महिलाओं को 21000 रुपये देने का है. यह ऐसी घोषणा है, जो हर महिला को टच करेगी. उस वक्त हर महिला को पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में अगर उन्हें 21000 रुपये मिल जाएंगे तो काफी राहत होगी. मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी.
3. सरकार ने पुरानी सभी योजनाओं को जारी रखने का ऐलान किया है. यानी प्रेग्नेंट महिलाओं को जो पैसे पहले से मिल रहे थे, उसमें कोई कटौती नहीं होगी. इसके अलावा जो भी योजनाएं गरीब और मिडिल क्लास के लोगों के लिए थीं, वो जारी रहेंगी.
4. गरीब महिलाओं के लिए सबसे बड़ा वादा. जो गैस सिलेंडर उन्हें अब तक 800 से 900 रुपये में खरीदना पड़ रहा था, उसमें 500 की सब्सिडी मिलेगी. यानी 850 का सिलेंडर अब सिर्फ 350 रुपये में पड़ेगा. होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी किया गया है.
5. बीजेपी ने दिल्ली में सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में अटल कैंटीन खोलने का ऐलान किया है. इसमें 5 रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा. कुछ ऐसी ही योजना केजरीवाल सरकार ने भी शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन वो परवान नहीं चढ़ पाई.
6. पहली बात, 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा. इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा. इसमें मिडिल क्लास के लोग भी आएंगे.
7. सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे. वैसे तो देशभर में इसके तहत 5 लाख का इलाज मुफ्त है, लेकिन दिल्ली में इस पर राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये और दिए जाएंगे. यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा.