
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का शानदार आगाज हो गया है. इस मौके पर टीवीएस ने अपने नए जुपिटर सीएनजी स्कूटर को पेश किया. यह स्कूटर भारत के टू-व्हीलर मार्केट में नई क्रांति लाएगा. अब तक सिर्फ सीएनजी बाइक ही मौजूद थी, लेकिन यह देश का पहला ऐसा स्कूटर है जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलेगा.
डिजाइन और परफॉर्मेंस
टीवीएस जुपिटर सीएनजी का डिजाइनइन 125 सीसी पेट्रोल मॉडल जैसा ही है, लेकिन सीएनजी को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इसमें 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक और 2-लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 1 किलो सीएनजी में 84 किलोमीटर का माइलेज देगा और एक बार टैंक फुल होने पर 226 किलोमीटर तक चल सकेगा.
अगर पावरट्रेन की बात करें, तो जुपिटर सीएनजी में OBD2B कंप्लेंट इंजन दिया गया है. इसमें 125 सीसी का बायो-फ्यूल इंजन है, जो 600 rpm पर 5.3 किलोवाट की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क देता है.
जुपिटर CNG की फीचर्स
जुपिटर सीएनजी में नए और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जर, स्टैंड कट-ऑफ, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. ये स्कूटर इको-फ्रेंडली और फ्यूल-सेविंग के लिए खास तौर पर बनाया गया है.
जुपिटर CNG की संभावित कीमत
अभी टीवीएस जुपिटर 125 पेट्रोल वर्जन की कीमत 88,174 रुपये से 99,015 रुपये के बीच है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. माना जा रहा है कि इसका नया सीएनजी वर्जन भी इसी रेंज में लॉन्च होगा, यानी करीब 90,000 रुपये से 99,000 रुपये के बीच. हालांकि, इसमें सीएनजी टैंक होने की वजह से बूट स्पेस थोड़ा कम हो सकता है.