
Bharat Mobility Global Expo 2025: ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो गई है. यह इवेंट देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सपो का उद्घाटन किया.
PM Modi Inaugurates Auto Expo 2025: कार के शौकीनों के लिए शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया गया. 17 से 22 जनवरी तक चलने वाला यह एक्सपो मोबिलिटी से जुड़ी सभी कंपनियों को एक मंच पर लाएगा. इसमें कार निर्माता, कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, टायर बनाने वाले, ऊर्जा स्टोर करने वाली कंपनियां और ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनियां अपनी नई तकनीकें दिखाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल और हर्दीप सिंह पुरी समेत कई महत्वपूर्ण नेता और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे.
ऑटो एक्सपो 2025 का पूरा शेड्यूल
ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत 17 जनवरी को मीडिया के लिए होगी. 18 जनवरी को यह इवेंट खास मेहमानों के लिए रहेगा, जबकि आम लोग इसे 19 जनवरी से 22 जनवरी तक देख सकेंगे. इस बड़े इवेंट का मुख्य आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में होगा, जहां हॉल 1 से 14 तक अलग-अलग ब्रांडों के पवेलियन बनाए जाएंगे. यह एक्सपो तीन जगह – दिल्ली के भारत मंडपम, यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में होगा. यहां आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव गाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.
पूरी तरह से फ्री है इवेंट की एंट्री
इसके अलावा, यशोभूमि में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. यह इवेंट पूरी तरह से मुफ्त है, लेकिन इसमें शामिल होने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऑटो एक्सपो के इस इवेंट में आपको 100 से ज्यादा गाड़ियों का जलवा देखने को मिलने वाला है, जिसमें अलग-अलग कंपनियों की गाड़ियां शामिल हैं.