जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में भाजपा नेता सूदन रावत और कारोबारी राजीव अरोरा के खिलाफ मुकमदा दर्ज हुआ है। 

पांच करोड़ रुपये से जुड़ा है मामला

पुलिस के अनुसार, पूर्व में बेचे कई फ्लैट दूसरे लोगों को बेचने के आरोप में कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कारोबारी अनुज मित्तल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनसे पौने पांच करोड़ रुपये लेकर कारोबारी राजीव अरोरा और सूदन रावत ने ठगी की थी। जिसका मुकदमा वह पूर्व में दर्ज करा चुके हैं। 

इस मुकदमे में आरोपितों ने अग्रिम जमानत ली। आरोपितों ने जिन फ्लैट का सौदा हो चुका था, उन्हें अन्य लोगों को बेच दिया।