
एक शख्स की कार का साइड मिरर टूट गया। इसके बाद उसने ऐसा महंगा जुगाड़ किया जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है।
इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक धुरंधर आपको देखने को मिल जाएंगे जो हर जगह कुछ न कुछ जुगाड़ कर लेते हैं। कोई वाशिंग मशीन में जुगाड़ करता है तो कोई पार्टी में गाना बजाने के लिए जुगाड़ खोज लेता है। इसके अलावा भी लोग अलग-अलग जुगाड़ निकालते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं तो फिर आप यह बात बहुत अच्छे से जानते ही होंगे क्योंकि सोशल मीडिया ही वो जगह है जहां हर दिन जुगाड़ का कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है मगर यहां महंगा जुगाड़ देखने को मिला।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हर गाड़ी में साइड मिरर होता है जिसकी मदद से चालक गाड़ी चलाते हुए पीछे से आने वाले वाहन को देख सके। अब अगर ये मिरर टूट जाएगा तो कोई भी उसकी जगह दूसरा मिरर लगवाएगा मगर जुगाड़ करने वाले लोग वहां भी जुगाड़ बैठाते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि शख्स ने साइड मिरर की जगह पर अपने फोन को सेट कर दिया है। शख्स ने अपने फोन के कैमरे को चालू करके वहां लगा दिया है और उसमें देखते हुए गाड़ी चला रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा है जो आपको हैरान जरूर करने वाला है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘क्या दिमाग लगाया है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 1.5 लाख का साइड मिरर। दूसरे यूजर ने लिखा- इतना महंगा मिरर। तीसरे यूजर ने लिका- सच में क्या दिमाग लगाया है। चौथे यूजर ने लिखा- इससे अच्छा शीशा लगा लेते। एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर फोन चोरी हो गया तो?