
Jharkhand Election Results 2024: चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हम 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे।
Jharkhand Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझानों में राजद को बड़ी सफलता मिलती दिखाई पड़ रही है। यहां सुबह 11 बजे तक राजद पांच सीटों पर आगे चल रही है। बता दें झामुमो के साथ गठबंधन में राजद देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट समेत सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो चुनाव प्रचार के दौरान ही इन सीटों पर राजद को भारी समर्थन मिलना तय हो गया था।
प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग दिखे थे। वहीं, तेजस्वी के चुनावी वादों ने उन्हें लोगों खासकर युवाओं में लोकप्रिय बना दिया था। बता दें चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हम 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे। उन्होंने आगे कहा था कि जब आप लोगों के पास नौकरी होगी तभी आप लोगों की अच्छी शादी होगी और जब शादी होगी तो बच्चे होंगे और बच्चे होंगे तो घर में खुशियां ही खुशियां आएगी।
सरकार गठन में राजद का समर्थन क्यों महत्वपूर्ण
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, यहां सरकार बनाने के लिए 41 सीट चाहिए। बता दें तेजस्वी ने चुनावों में 15 से 18 सीटें मांगी थी, जिसे लेकर महागठबंधन का सीट बंटवारा कई दिनों तक फंसा रहा। आखिरकार सात सीटों पर एक राय बनी और राजद ने इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। इससे पहले 2019 में हुए चुनावों में भी आरजेडी ने 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था।