Uttar Pradesh Upchunav Result 2024 LIVE: यूपी में 7 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे, बाकी 2 सीट पर जानिए ‘इंडिया’ गठबंधन की हालत

UP By Poll Results 2024 Live: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुआ था. सभी 9 सीटों का अपडेट यहां देखे…
Uttar Pradesh UpChunav Results 2024 Live Updates: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी (BJP) और SP या फिर यूं कहें कि NDA और ‘I.N.D.I.A.’ अलायंस दोनों ने ही क्लीन स्वीप का दावा किया था. टोटल टेली कैसी दिखेगी, कमल ‘खिलेगा’ या साइकिल दिखेगी?
Sisamau By Election results: सीसामऊ सीट पर सपा की जीत तय
कानपुर सीसामऊ 7 राउंड सपा-41853 BJP-12853 सपा- 28315 वोटो से सपा आगे Totel- 54805 वोटो की गिनती हो चुकी है.
Sisamau By Election Poll Result: सीसामऊ में सपा की जीत तय
कानपुर सीसामऊ 7 राउंड सपा-41853 BJP-12853 सपा- 28315 वोटो से सपा आगे Totel- 54805 वोटो की गिनती हो चुकी है.
Phulpur By Election Result 2024 LIVE Update: फूलपुर में बीजेपी आगे
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की बढ़त जारी, पांचवें राउंड में 2073 मतों से बीजेपी के दीपक पटेल आगे, बीजेपी के दीपक पटेल को 12614, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 10541 मत मिले हैं।
Kundarki By Election Result 2024 LIVE: कुंदरकी में भाजपा आगे
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर 5वें राउंड की गिनती चल रही है. अब तक बीजेपी प्रत्याशी रामवीर को 20920 वोट और SP के मोहम्मद रिजवान को महज 3000 वोट मिले हैं. बीजेपी कैंडिडेट 18000 से ज्यादा मतों से आगे है. 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां से सपा के कैंडिडेट जियाउर रहमान बर्क MLA बने. 2024 के लोकसभा चुनाव में वो संभल से सांसद बन गए और ये सीट खाली हो गई.
Sisamau Upchunav Result 2024 LIVE: सीसामऊ में BJP को झटका
सीसामऊ सीट बीजेपी को नुकसान दिख रहा है. जहां सपा के नसीम सोलंकी 21500 वोटों से बढ़त बनाए हुए है. इस सीट पर सपा जीत की ओर बढ़ चुकी है. यूपी के उपचुनावों में सबसे पहले नतीजा (up by election result 2024 live updates) सीसामऊ सीट (Sisamau By Election Poll Result) से ही आएगा.
Meerapur By Election Result: मीरापुर में बीजेपी के सहयोगी आगे
मीरापुर से जहां विवाद हुआ था. ईसी के आंकड़ों के मुताबिक वहां बीजेपी के सहयोगी और आरएलडी उम्मीदवार आगे हैं.
Karhal By Election Result live: करहल में सपा बहुत आगे
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal By Poll Result) पर सबकी नजरें टिकी हैं. करहल में यादव फैमिली के बीच मुकाबला था. SP से तेजप्रताप यादव और BJP ने यादव परिवार के दामाद अनुजेश यादव को आगे दिया. अनुजेश थोड़ी देर के लिए आगे थे. आगे तेजप्रताप ने प्रचंड बाउंस बैक किया. 10 बजे तक 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. SP के तेजप्रताप लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
up by election result 2024 live update on 9 seats: यूपी चुनाव आयोग (EC) के अनुसार शुरुआत रुझान में मीरापुर में भाजपा सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल तथा कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मझवां, फूलपुर और कटेहरी में भाजपा आगे है। सपा के उम्मीदवारों ने करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर बढत बना ली है.
By Election Result 2024 LIVE Update: यूपी उपचुनाव में फिलहाल बीजेपी (+) 7 और सपा (+) 2 पर आगे हैं.
कुंदरकी से एसपी कैंडिडेट आगे, मझवा से बीजेपी (गठबंधन) आगे. गाजियाबाज से बीजेपी के संजीव शर्मा आगे. मीरापुर से एनडीए (आरएलडी) के कैंडिडेट आगे हैं. करहल में एसपी के तेजप्रताप आगे. सीसामऊ से सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं.
By Election Result 2024 LIVE Update: यूपी में 8 सीटों पर बीजेपी (+) यानी एनडीए गठबंधन आगे हैं.
Ghaziabad By Election Result 2024 LIVE Update: गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा करीब 9500 वोटों से आगे. सपा कैंडिडेट पीछे
Ghaziabad By Election Result 2024 LIVE Update: गाजियाबाद में कौन आगे- कौन पीछे?
गाजियाबाद उपचुनाव में प्रथम चरण की मतगणना में 3625 वोट बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा को मिले. जबकि 560 वोट लेकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव दूसरे स्थान पर हैं.
Sisamau By Election Poll Result: सीसामऊ में सपा आगे
सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा आगे चल रही है.
Phulpur By Election Result 2024 LIVE Update: Karhal By Election Result live: फूलपुर और करहल में बीजेपी आगे
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. फूलपुर में सपा के मुस्तफा सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं. वहीं करहल सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव शुरुआत में आगे चलने के बाद पिछड़ गए हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप आगे हो गए हैं.
Karhal By Election Result Live: मुलायम के दामाद बहुत पीछे, अखिलेश के आशीर्वाद वाले कैंडिडेट ने बनाई बढ़त
पहले राउंड में सपा के तेज प्रताप यादव 4578 वोट से आगे हो गए हैं. बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे चल रहे हैं.
Sisamau By Election Poll Result: यूपी उपचुनाव में सबसे पहले आएगा सीसामऊ का नतीजा
सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी. मतगणना को लेकर गहमागहमी जारी है. वोटों की गिनती मुजफ्फरनगर (Meerapur bypoll result 2024), मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर एवं मिर्जापुर में जारी है.
Phulpur By Election Result 2024 LIVE Update: प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर
फूलपुर में बीजेपी आगे
सपा और बीजेपी के बीच है फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी से दीपक पटेल और सपा से मुज्तबा सिद्दीकी आमने सामने थे. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीएसपी भी पहली बार उपचुनाव के मैदान में है.
Phulpur By Election Result 2024 LIVE Update: प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर
फूलपुर में बीजेपी आगे
सपा और बीजेपी के बीच है फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी से दीपक पटेल और सपा से मुज्तबा सिद्दीकी आमने सामने थे. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीएसपी भी पहली बार उपचुनाव के मैदान में है.
Meerapur Evm की काउंटिंग शुरू .
Kanpur Sisamau seat By elections result 2024 : सीसामऊ का गणित समझिए
सीसामऊ में 1996 के बाद से भाजपा इस सीट पर दोबारा नहीं जीती है. SP के हाजी इरफान सोलंकी पिछले 3 बार से लगातार जीत रहे हैं. इसमें उनके पिता स्वर्गीय हाजी मुश्ताक सोलंकी की मेहनत का योगदान रहा. UP उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर SP सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ताकत झोंक दी थी. यहां दोनों दलों के सियासी रणनीतिकार वोटिंग के दिन तक चक्रव्यूह रचना करते रहे. सीसामऊ विधानसभा सीट पर मिश्रित आबादी के मतदाता हैं. यहां 92 बूथ मुस्लिम बहुल हैं, जबकि 183 पर हिंदू आबादी निर्णायक है.
UP Bypoll results 2024 Sisamau seat : सीसामऊ में करीब 3 दशक से बीजेपा का सूखा
सीसामऊ सीट पर साल-1991 में कमल खिला था. तब यहां से राकेश सोनकर जीते थे. मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा के लिए तब भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया था. इस बार भी ईवीएम की निगरानी के लिए सपा कार्यकर्ताओं की एक टीम नौबस्ता गल्ला मंडी के बाहर खड़ी थी.
Meerapu bypoll results news: मीरापुर में क्या होगा?
यूपी की मीरापुर सीट पर RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, सपा ने चुनाव में फ़र्ज़ी वोटिंग कराने की कोशिश की. अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा- ‘वोट EVM मशीन में क़ैद हो चुके हैं. उसमें क्या फेरबदल हो सकता है? मैं जीत को लेकर पूरी तरीक़े से आश्वस्त हूं. SP हमेशा से ही गुंडागर्दी करती है. ये जो गुंडे हैं तो कुछ न कुछ कहेंगे जब जनता वोट डाल चुकी है. कहीं पर कोई गड़बड़ी नहीं होने वाली. उन्होंने गड़बड़ी करने की कोशिश की और सपा के लोगों ने फ़र्ज़ी मतदान कराया.’
Sisamau Election Result LIVE : 08.30 बजे आएगा पहला रुझान
कानपुर में भी आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए नौबस्ता गल्ला मंडी में होगी रही है मतगणना. 14 मेजों पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. पहले बैलेट पेपर की मतगणना हो रही है. आधे घंटे बाद आएगा पहला रुझान, कानपुर की सीसामऊ सीट पर 49.06 फीसदी मतदान होने के बाद आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस सीट पर भाजपा से सुरेश अवस्थी, SP से नसीम सोलंकी, BSP से वीरेंद्र शुक्ला और दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे.
Ghaziabad By election result LIVE: गाजियाबाद में बीजेपी आगे
गाजियाबाद में वोटों की गिनती शुरू होते ही बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: मीरापुर सीट में 24 राउंड में पूरी होगी गिनती
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की गिनती 14 टेबल पर 24 राउंड में पूरी होगी.
Kundarki By Election Result 2024 LIVE Karhal By Election Result live : करहल और कुंदरकी का हाल
कुंदरकी सीट पर सपा (SP) के हाजी रिजवान की जीत का अनुमान एग्जिट पोल में लगाया गया था. यहां बीजेपी (BJP) हारती दिख रही है. करहल सीट (Karhal By Election Result live) पर समाजवादी पार्टी को जीत मिलती दिख रही थी. Exit Poll के मुताबिक सपा के नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav results) की जीत तय बताई गई. इसके साथ ही बीजेपी कैंडिडेट अनुजेश यादव (anuj yadav results) को हार का सामना करना पड़ सकता है.
Majhawan By Election Result 2024: मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना थोड़ी देर में
मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना 8 बजे शुरू होगी. 14 टेबल पर 32 राउंड की गिनती होगी. उपचुनाव के लिए 50.41 फीसदी मतदान हुआ था. 11 बजे तक नतीजा आने का अनुमान है.
UP By Elctions 2024 results: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए हैं. अधिकांश Exit पोल में बीजेपी को 6 सीटें, सपा को 3 सीटें हासिल होती दिख रही हैं. अन्य को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही. एक्जिट पोल में कानपुर की सीसामऊ सीट (Sisamau By Election Poll Result) सपा को और गाजियाबाद सीट (Ghaziabad By Election Result) बीजेपी को मिलने की भविष्यवाणी की गई थी.
Uttar Pradesh UpChunav Results 2024: नतीजों का इंजतार
2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनावों में सीसामऊ (Sisamau election result 2024), कटेहरी (Katehri election result 2024), करहल (Karhal By Election Result 2024) और कुंदरकी (Kundarki election result 2024) विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) की साइकिल चली थी. फूलपुर (Phulpur election result) के साथ गाजियाबाद (Ghaziabad), मझवां (Majhawan) और खैर (Khair By-Election 2024 Result ) में भाजपा (BJP) का कमल खिला था. वहीं मीरापुर (Majhawan By Election Result) की सीट RLD के खाते में थी. RLD अब NDA में है. ZEE NEWS के AI एग्जिट पोल (ZEE AI EXIT POLL) में हमारी एआई एंकर जीनिया ने NDA को 5 और इंडिया गठबंधन को 4 जीतों पर बढ़त की भविष्यवाणी की थी.
Uttar Pradesh UpChunav Results 2024 Live Updates : कहां कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक मीरापुर में 57.1 फीसदी, कुंदरकी में 57.7 फीसदी, गाजियाबाद में 33.3 फीसदी, खैर में 46.3 फीसदी, करहल में 54.1 फीसदी, सीसामऊ में 49.1 फीसदी, फूलपुर में 43.4 फीसदी, कटेहरी में 56.9 फीसदी और मझवां में 50.4 फीसदी मतदान हुआ. मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 50 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी.
UP By Election Result 2024 LIVE Update: मतगणना को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम
यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ (Kanpur Bypoll), कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुआ था. सीधे और रोमांचक मुकाबले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई थी. BSP और निर्दलीयों ने भी ताल ठोकी, लेकिन वो कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आए.
UP By poll results 2024: क्यों हुआ उपचुनाव?
आठ सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए. जिसके बाद ये सीटें खाली हुई हैं. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद खाली हुई थी. 2022 विधानसभा चुनाव में इनमें से बीजेपी ने गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर सीट जीती थी. मझवां में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी जीती थी. एक सीट मीरापुर तब सपा के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जीती
UP By Poll Result 2024 Live: यूपी विधानसभा उपचुनाव 2024 के नतीजे
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटें, सपा को 3 सीटें हासिल हुई हैं, वहीं अन्य को एक भी सीटें नहीं मिलती दिख रही है. एक्जिट पोल में कानपुर की सीसामऊ सीट सपा को और गाजियाबाद सीट बीजेपी को मिलने की भविष्यवाणी की गई थी.
UP By Poll Results 2024 Live : उपचुनावों से पहले यूपी विधानसभा की वर्तमान स्थित
यूपी विधानसभा में उपचुनावों के नतीजों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. नौ पर हुए उपचुनाव का नतीजा चंद घंटों में आ जाएगा. बीजेपी और सपा दोनों 9-9 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप का दावा कर रही हैं. वर्तमान स्थिति की बात करें तो BJP के 251, SP-105, अपना दल-13, RLD-8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6, निषाद पार्टी के 5, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास 2-2 और बीएसपी के का 1 MLA है. 10 सीट खाली हैं. चुनाव 9 सीटों पर हुआ.