
सोशल मीडिया पर मुस्लिमों के प्रजनन दर को लेकर एक पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इस वायरल पोस्ट में मुसलमानों के प्रजनन दर को सबसे अधिक दिखाते हुए लिखा गया है कि इसलिए हमें तुरंत जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट फेक है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें धर्म के आधार पर प्रजनन दर के बारे में बताया गया है। इसके अलावा पोस्ट में प्रजनन दर के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा गया है कि देश में जल्द से जल्द ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ क्यों जरूरी है। हमने जब इसकी जांच कि तो पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। इसमें मुस्लिम समुदाय की प्रजनन दर के आंकड़े गलत बताए गए हैं।