
Dehradun Road Accident: देहरादून में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 जानें चली गईं, लेकिन इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? हादसे का अभी तक केस भी दर्ज नहीं हुआ है। न ही किसी ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस हादसे ने कई मां-बाप को झकझोर कर रख दिया है कि एक चूक कितनी भारी पड़ सकती है?
Dehradun Road Accident Latest Update: उत्तराखंड के देहरादून शहर में ONGC चौक रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ था। ट्रक से टकराकर इनोवा कार पेड़ से भिड़ गई थी। हादसे में कार सवार 6 नौजवान मारे गए थे, जिनमें 3 लड़कियां और 3 लड़के शामिल थे, लेकिन यह हादसा सुर्खियों में इसलिए है, क्योंकि हादसे में मरने वालों की लाशें बुरी हालत में मिली थीं। 2 मृतकों का तो सिर ही धड़ से अलग हो गया था। कार के पुर्जे-पुर्जे तक निकलकर सड़क पर बिखर गए थे।
नई इनोवा कार बिल्कुल खत्म हो गई थी। वहीं दूसरी ओर, इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि मृतकों के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए FIR दर्ज नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे में ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। इस बीच हादसे में मारे गए लोगों का एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। ऐसे में पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर हादसे का जिम्मेदार कौन है? 6 नौजवानों की मौत का जिम्मेदार किसे माना जाए?
हादसे में ड्राइवर की कोई गलती नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून कैंट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि केस दर्ज करने से पहले वे परिवारों की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। पीड़ितों के परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया जा सके। पुलिस अपने स्तर पर केस में कानूनी कार्रवाई करने को लेकर सलाह ले रही है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की कोई गलती नहीं है, क्योंकि तेज स्पीड से आर ही कार ट्रक के पिछले बाएं हिस्से से टकराई थी।
कार चला रहे युवक की जान भी गई है, इसलिए कानून के तहत उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। पुलिस मामले में संभावित कार्रवाई के बारे में जानने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है। हादसे में जिंदा बचा युवक सिद्धवेश अग्रवाल अभी भी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह घटना के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ हैं और जांचकर्ताओं से बात करने में उन्हें समय लग सकता है। इसलिए पुलिस को इस केस को सुलझाने में भी समय लग सकता है।