
Rashifal 28 October 2024: आज 28 अक्टूबर का दिन विशेष है. आज सोमवार का दिन इन राशियों के लिए लकी रहने वाला है, एस्ट्रोलॉजर से जानें लकी राशियां
मेष राशि के जातकों को संतान से सुख मिलेगा. अतिरिक्त साधन मिलने से बिजनस में धन लाभ आपके हाथ लगेंगे. कार्यस्थल पर आपको नई जॉब के लिए मेल आ सकती है.अपनी सेहत का खास ध्यान रखें आपको जोड़ो का दर्द परेशान हो सकता है.पारिवारिक विवाद के चलते सुख-शांति भंग हो सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे. विद्यार्थियों को मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि के जातकों के भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. व्यापारियों को क्रोध करने से बचना होगा अन्यथा, आपको समस्या हो सकती है. कार्यस्थल पर समय से कार्य पूरे करने की आवश्यकता है. अपनी सेहत की बात करें तो आंखों में जलन की समस्या हो सकती है. ऑफिस में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा, विवाद के साथ नौकरी भी जा सकती है. जीवनसाथी में विश्वास की कमी का अन्य व्यक्ति फायदा उठा सकता है.
मिथुन राशि के जातकों को अपनी छोटी बहन की संगत पर नज़र रखनी होगी. व्यापारियों को आर्थिक लाभ हो सकता है. कार्यस्थल पर कार्य करना कोई आपसे सीखे. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा.सेहत के मामले में व्यायाम करना आपके लिए बेहतर रहेगा. फैमिली के साथ किसी प्रॉपर्टी को देखने जा सकते है. जीवनसाथी के साथ मौज मस्ती में दिन गुजारेंगे.
कर्क राशि के जातकों को धन निवेश से लाभ होगा. व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. आज आपके कार्यस्थल पर आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है. जीवनसाथी से किसी सीरियस मैटर के लिए सलाह ले सकते हैं. परिवार के साथ कोई महंगा सामान खरीदने जा सकते हैं. सेहत के मामले में शुगर लेवल को लेकर आप परेशान रहेंगे.
सिंह राशि के जातक आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. व्यापारियों को आर्थिक लाभ होगा. ऑफिस में अपने काम को पूरा करने के लिए समय निकालें. नौकरी-पेशा वाले जातकों को शारीरिक श्रम के साथ मानसिक श्रम करना होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सबका सोचना सबका भला करना आपके जीवन का नियम बन जाएगा. फैमिली की खुशी हेतु आप कोई नया गैजेट्स या अन्य आरामदायक चीजों को खरीदेंगे. जीवनसाथी के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे, हुए कुछ पुरानी यादों को संजोयेंगे.
कन्या राशि वालों को विदेशी संपर्क से हानि होगी. व्यापारियों को आर्थिक हानि हो सकती है. व्यापारी अलर्ट रहें कोई अपना ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है. वर्कस्पेस पर किसे से बहस न करें, बहस कर आप अपना ही समय बर्बाद कर रहे है. आपकी अपनी प्रेमिका के साथ किसी मुद्दों को लेकर चिंता हो सकती है. विद्यार्थी अपने करियर को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
तुला राशि के जातकों को बड़े भाई से खुशखबरी मिल सकती है. व्यापारियों को व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा. कार्यस्थल पर आप जॉब छोड़ सकते हैं. सेहत के मामले में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट मिलेगा जिससे आपको बहुत उत्साह मिलेगा.
वृश्चिक राशि के जातकों की राजनीतिक उन्नति होगी. कड़ी मेहनत के साथ व्यापारियों को सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर आपका दिन अच्छा गुजरेगा. सामाजिक स्तर पर दिन जोखिम भरा रहेगा. जीवनसाथी के सहयोग से सारे कार्य पूरे होंगे. आप अपनी सेहत का ध्यान रखें अन्यथा, मानसिक तनाव हो सकता है.
धनु राशि के जातकों की सोशल लाइफ अच्छी रहेगी. बिजनेस के साथ अन्य बिजनेस को पार्ट टाइम करने की कला में आप माहिर रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे आपको बहुत प्रसन्नता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य लोगों के मध्य आपको फेमस कर देंगे.
मकर राशि के जातकों के अनसुलझे मामलों में समस्या होगी. व्यापारियों को सिक्योरिटी दुरस्त रखनी होगी ताकि डेटा हैक न हो. सेहत की बात करें तो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. आपको हृदय संबंधी समस्या हो सकती है. कार्यस्थल पर प्रमोशन के योग बनने का संयोग बन रहा है. फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें. जीवनसाथी की कोई बात बुरी लग सकती है.