
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को सिंह राज जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। वहीं सपा ने खैर सीट से डॉ. चारू कैन को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने यूपी में होने वाले उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था।
HighLights
- समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव को बनाया उम्मीदवार
- बसपा ने परमानंद गर्ग और भाजपा ने संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया
बीजेपी ने 17 साल बाद ब्राह्मण चेहरे पर खेला दांव
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने 17 साल बाद ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है। पार्टी ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। बसपा के पीएन गर्ग ने यहां पर नामांकन के लिए नामांकन पत्र खरीदा है, वह भी जल्द ही नामांकन करेंगे।
परमानंद गर्ग ने सपा छोड़ बसपा का छोड़ा था दामन
2007 तक गाजियाबाद में पांच सीटें आती थी
साल 2007 तक हुए विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद जिले में पांच विधानसभा सीटें आती थीं। इनमें गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा की सीट शामिल है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट को वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव तक 372-गाजियाबाद के नाम से जाना जाता था, उस वक्त साहिबाबाद का क्षेत्र में भी इसी विधानसभा क्षेत्र में आता था। वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद इसे 56- गाजियाबाद के नाम से जाना जाता है।