
सेहरामऊ दक्षिणी। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने कस्बे की दुकानों पर खरीदारी करने आईं महिलाओं के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें स्वयं की सुरक्षा के लिए सचेत किया। इस दौरान उप निरीक्षक दीपा तोमर ने महिला आरक्षी पारुल आदि के साथ महिलाओं को शासन से जारी 1076, 1090, 1098 , 1930, 181 आदि हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता बताने के साथ उन्हें पर्चे वितरित किए। संवाद