
पाकिस्तान के एक कॉलेज में छात्रा के साथ रेप की खबर से बवाल मचा हुआ है. वहां बांग्लादेश जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. शहबाज शरीफ के लिए यह काफी मुश्किल भरा वक्त है.
पाकिस्तान में बांग्लादेश जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. जिस तरह बांग्लादेश में हजारों स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए थे. स्कूल-कॉलेजों में ताला डाल दिया था. ठीक उसी तरह पाकिस्तान के लाहौर में एक छात्रा के साथ रेप के बाद बवाल मचा हुआ है. हजारों स्टूडेंट्स सड़क पर हैं. सरकार ने उन्हें रोकने के लिए लाठियां चलाईं. हवाई फायरिंग भी की, लेकिन वे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. इधर, सरकार ने हाईकोर्ट में दावा किया कि अभी तक किसी छात्रा के साथ रेप का मामला सामने नहीं आया है. इसके बाद हिंसा और भड़कने की आशंका जताई जा रही है.
द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन पहले पंजाब ग्रुप्स ऑफ कॉलेज की एक छात्रा के साथ रेप की खबर सोशल मीडिया में फैल गई. यह देखकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. वे सड़क पर आ गए. कॉलेज की इमारत में तोड़फोड़ की. फर्नीचर जला डाला. सड़कों पर कब्जा कर लिया. पुलिस पर भी पथराव किया गया. छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे गुस्सा और भड़क उठा. देखते ही देखते कई और शहरों में प्रदर्शन होने लगे. इन हमलों में 30 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं. 380 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.
स्कूल-कॉलेजों में ताला
बांग्लादेश जैसी हालत न हो जाए, इसलिए सरकार ने तुरंत आंदोलन करने, रैलियां निकालने पर पाबंदी लगा दी. कई जगह फोर्स तक तैनात कर दी गई है. इसके बावजूद छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वे अभी भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्कूल-कॉलेजों में ताला पड़ा हुआ है. छात्रों के गुस्से की आग कई और शहरों में धधक रही है. पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके बावजूद शांति नहीं है. पुलिस ने लोगों से रेप के बारे में और जानकारी देने को कहा है.

सोशल मीडिया से फैल रही अफवाह
उधर, पंजाब सरकार के वकील ने शुक्रवार को लाहौर हाईकोर्ट दावा किया कि अब तक किसी भी छात्रा ने अपने खिलाफ रेप का मामला दर्ज नहीं कराया है. यह सिर्फ सोशल मीडिया में फैली अफवाह की वजह से हो रहा है. जो स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके पास भी कोई सबूत नहीं है. उधर, पुलिस ने इस मामले में एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है, जिसस पर आरोप लग रहे हैं कि वह छात्रा से रेप में शामिल था. पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने बलात्कार की खबर को “मनगढ़ंत” बताया. उन्होंने कहा कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई सोशल मीडिया पर “फर्जी खबरें” फैला रही है.
तमाम पत्रकार-वकील गिरफ्तार
हालात को देखते हुए पूरे पंजाब में धारा 144 लागू कर दी गई है. दो दिन के लिए सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दी गई है. पूरे राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. जांच एजेंसियों ने कुछ पत्रकारों, वकीलों और टिकटॉकर्स को गिरफ्तार किया है. इन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप है. पूरे राज्य में छापेमारी की जा रही है. पंजाब पुलिस ने पूरे मामले को ही झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिए ऐसी कोशिशें की जा रही हैं. 700 से ज्यादा सोशल मीडियाअकाउंट से अफवाहें फैलाई जा रही हैं. पुलिस के पास इन्हें रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.