
देश के अधिकतर लोग नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं। गूगल ने गूगल मैप्स में यूजर्स की सुविधा के लिए कई सारे फीचर्स दिए हैं। बीते दिनों गूगल मैप्स में कई काम की खूबियों को पेश किया है। ऐसे में कंपनी ने इसमें नया फीचर पेश किया है। गूगल मैप्स के नए फीचर के तहत यूजर्स को फेक रिव्यू से बचाया जाएगा। यह फीचर उन कारोबारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें फर्जी रिव्यू की वजह से काफी परेशानी होती है। ऐसे में गूगल मैप्स का नया फीचर यूजर्स को चेतावनी देगा और बिजनेस में अवैध तरीके से दिए गए फीडबैक से मुकाबला करेगा।