
Musheer Khan: युवा बल्लेबाज मुशीर खान का शुक्रवार (28 सितंबर) को उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इसके बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Musheer Khan: युवा बल्लेबाज मुशीर खान का शुक्रवार (28 सितंबर) को उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इसके बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस एक्सीडेंट की वजह से उनकी गर्दन में चोट लगी। मुशीर खान ईरानी कप मुकाबले के लिए लखनऊ जा रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था। ये मैच रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच होना था। वहीं, अब मुशीर को लेकर अस्पताल ने बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा है कि वो अब खतरे से बाहर हैं।
मुशीर की गर्दन में था दर्द
लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने मुशीर खान को लेकर जारी बयान में कहा, ‘पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर मुशीर खान को गर्दन में दर्द की वजह से इमरजेंसी में लाया गया था। उनका इलाज ऑर्थोपेडिक्स विभाग के निदेशक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह कर रहे हैं। उनकी हालत अब स्थिर है। वो अब किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं।
वहीं, मुंबई क्रिकेट संघ यानी एमसीए ने पीटीआई को बताया है कि मुशीर खान की गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है। बीसीसीआई और एमसीए की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें हर संभव मदद मिले सके। जब वो बेहतर होंगे तब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई लाया जाएगा।