
सार
काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में 18 मेधावियों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इस दौरान 18 में से 12 गोल्ड मेडल छात्राओं के हिस्से में गए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सम्मान पाकर मेधावियों में काफी खुशी का माहौल नजर आया।
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 18 मेधावियों को गोल्ड मेडल से नवाजा। 18 में से 12 गोल्ड मेडल छात्राओं के हिस्से में गए। दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वाले मेधावियों में बड़ी प्रतिभाएं दिखीं। गले में मेडल और हाथ में डिग्री लिए इन मेधावियों में कोई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का टूल चैटबॉट बना चुका है तो किसी ने कराटे के एशियन चैंपियनशिप में सातवीं रैंक हासिल कर रखी है।
बुधवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी आरके त्यागी रहे। उन्होंने दीक्षांत भाषण में कहा कि शिक्षा का मतलब केवल डिग्री लेना नहीं। बल्कि शिक्षा से हम अपनी जड़ों से मजबूत होते हैं और पैसे कमाना ही नहीं सफलता का पैमाना नहीं है।
समाज में हम अपना योगदान कितना दे रहे हैं, वही आपको संतुष्टि दे सकता है।। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे। इस दौरान 97,252 उपाधियां डिजीलॉकर में अपलोड कर दी गईं। बाकी 98 छात्र और छात्राओं को मंच से पीएचडी की डिग्री दी गई।