
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आगामी फिल्म जिगरा (Jigra) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर-ट्रेलर एक महीने पहले ही रिलीज हो गया है। पहली बार एक्शन अवतार में नजर आ रहीं आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिल्म में आलिया के साथ लीड रोल में वेदांग रैना (Vedang Raina) हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फिल्म मेकर करण जौहर इस समय अपनी फिल्मों के साथ जो एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं वो वाकई ऑडियंस को हिट कर रहा है। अक्सर मसाला और प्रॉपर बॉलीवुड रोमांटिक टाइप मूवी बनाने वाले करण इस साल कुछ नया करते नजर आ रहे हैं। पहले किल (Kill) और अब जिगरा (Jigra) के साथ वो फिल्मों को आंकने का एक नया पैमाना सेट कर रहे हैं।
बहन के किरदार में नजर आएंगी आलिया भट्ट
अब हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का इंटेस ट्रेलर (Jigra Trailer) रिलीज किया गया है। वसन बाला की इस थ्रिलर ड्रामा में वेदांग रैना भी नजर आएंगे। इससे पहले वो ‘द आर्चीज’ से (The Archies) से ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं। पहले टीजर को देखकर ये समझ आ गया था कि आलिया भट्ट इस फिल्म में वेदांग की प्रोटेक्टिव बहन (Satya) का किरदार निभा रही हैं। लेकिन अपने भाई को बचाने के लिए वो किस हद तक जा सकती हैं और किन कठिनाइयों को पार करेंगी इसका एक नमूना आपको इसके ट्रेलर में देखने को मिलेगा।