जागरण संवाददाता, भागलपुर। टोडरमल दिलखुश राय दल्लू बाबू धर्मशाला से भगवान राधा-कृष्ण और सत्यनारायण की चोरी की गई चार मूर्तियों की मालखाने से रिहाई संबंधी रिपोर्ट नहीं सौंपने पर सारी जिम्मेदारी एसएसपी की होगी।

न्यायिक दंडाधिकारी राहुल दत्ता की अदालत ने स्पष्ट आदेश दिया है कि यदि न्यायालय में अब मूर्तियों को मुक्त करने संबंधी रिपोर्ट नहीं सौंपी तो उसका जिम्मेदार एसएसपी, भागलपुर को मानते हुए न्यायालय की अवमानना का केस चलाया जाएगा।