
GDA News जीडीए से भूखंड और फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। खासकर उनके लिए जो लगातार किस्त भरते हैं। अब वह आवंटी या खरीददार जो एक साथ पैसा जमा कराएंगे उनका मूलधन कम हो जाएगा। वीसी अतुल वत्स की तरफ से यह आदेश पारित किया गया। बता दें पहले किस्त के पैसे कम कराने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे। लेख के माध्यम से जानिए पूरी खबर।
HighLights
- आवंटी अधिक जमा कराएं पैसा, कम जमा करनी होगी किस्त : अतुल वत्स
- किसी मामले में आवंटियों को किया गया परेशान तो होगा निलंब-वीसी
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए से भूखंड और फ्लैट आवंटित कराने वाले आवंटियों के लिए एक अच्छी खबर है। जो लगातार किस्त जमा कर रहे हैं। जीडीए की ओर ऐसे आवंटी जो एकमुश्त अधिक पैसा जमा कराएंगे। उन्हें नए तरीके से किस्त का निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके लिए जीडीए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
एकमुश्त पैसा जमा करने से मूलधन होगा कम
जी हां, जीडीए (GDA) वीसी अतुल वत्स की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमे उन्होंने कहा कि यदि कोई एकमुश्त पैसे जमा करवाता है तो संबंधित बाबू केवल एकाउंट अनुभाग से वेरिफाई करवाने के बाद अपने स्तर ही किस्त को संशोधित करके आवंटी को जारी करेगा। एकमुश्त पैसा जमा करने से उसका मूलधन कम हो जाएगा। फिर पहले जमा कराई जा रही किस्त फिर उसे कम देनी होगी।