जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए से भूखंड और फ्लैट आवंटित कराने वाले आवंटियों के लिए एक अच्छी खबर है। जो लगातार किस्त जमा कर रहे हैं। जीडीए की ओर ऐसे आवंटी जो एकमुश्त अधिक पैसा जमा कराएंगे। उन्हें नए तरीके से किस्त का निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके लिए जीडीए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

एकमुश्त पैसा जमा करने से मूलधन होगा कम

जी हां, जीडीए (GDA) वीसी अतुल वत्स की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमे उन्होंने कहा कि यदि कोई एकमुश्त पैसे जमा करवाता है तो संबंधित बाबू केवल एकाउंट अनुभाग से वेरिफाई करवाने के बाद अपने स्तर ही किस्त को संशोधित करके आवंटी को जारी करेगा। एकमुश्त पैसा जमा करने से उसका मूलधन कम हो जाएगा। फिर पहले जमा कराई जा रही किस्त फिर उसे कम देनी होगी।