
एक-एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलने वाले सितारों पर करण जौहर (Karan Johar) का गुस्सा फूटा है। यही नहीं जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने भी निर्माता-निर्देशक को एक्टर्स को मोटी फीस देने पर फटकार लगाई है। करण ने बताया कि उनकी लो बजट की फिल्म किल (Kill) के लिए बड़े स्टार्स कितनी फीस मांग रहे थे। जानिए इस बारे में।
HighLights
- लो बजट में बनी थी करण जौहर की किल
- हॉलीवुड में बनेगी किल फिल्म की रीमेक
- करण ने स्टार्स की फ्लॉप फिल्मों पर मारा ताना]
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में गिने जाते हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है। इसी साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म किल (Kill) भी उनमें से एक है। एक्शन से भरपूर फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत सराहा है। यही नहीं, हॉलीवुड में इसकी रीमेक भी बनेगी।
किल मूवी की कहानी एक ट्रेन में लूटपाट के दौरान हुए लड़ाई और खून-खराबे पर आधारित है। लीड स्टार्स में लक्ष्य, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल जैसे न्यू कमर्स थे। करण ने बताया कि लो बजट में बनी किल के लिए वह पहले बड़े स्टार्स को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उनकी फीस जानकर उनके होश उड़ गए थे।