
October Bank Holiday List in Hindi: आज भी अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम होता है तो लोगों को बैंक जाना पड़ता है क्योंकि सब काम ऑनलाइन जो नहीं हो पाते। जैसे- अगर कोई होम लोन लेता है तो पेपर्स साइन करने या अन्य वजहों से बैंक जाना पड़ता है या फिर अगर आप डिमांट ड्राफ्ट बनवा रहे हैं तो भी आपको बैंक जाना पड़ता है आदि। वहीं, कई बैंकों में तो खाता खुलवाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, लेकिन पासबुक लेने और अन्य चीजों के लिए बैंक जाना ही पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप अक्तूबर महीने में किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा ठहरिए कयोंकि पहले आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, अक्तूबर माह में कितने दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, ये आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…
- 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर और 3 अक्तूबर को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने और महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे
- 6 अक्तूबर को रविवार होने के कारण देशभर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी
- 10 अक्तूबर को महा सप्तमी होने के कारण देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी और 11 अक्तूबर को महानवमी होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे
- 12 अक्तूबर को आयुध पूजा, दशहरा और दूसरा शनिवार होने के अवसर पर देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 13 अक्तूबर को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे और 17 अक्तूबर 2024 को कटि बिहू के अवसर पर असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। साथ ही इसी दिन प्रगट दिवस यानी वाल्मीकि जयंती के कारण भी कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे
- 20 अक्तूबर 2024 को बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी, इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा
- 26 अक्तूबर को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में और परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू और कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे
- 27 अक्तूबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
- 31 अक्तूबर 2024 को नरक चतुर्दशी और सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन है, इसलिए इस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।