
गाजियाबाद में एक युवती को शादी से इनकार करने पर दुष्कर्म और तेजाब से चेहरा खराब करने की धमकी मिली है। आरोपी ने पीड़िता की बहन के बेटों का अपहरण करने और उसकी गली को दूसरा कोलकाता बनाने की भी धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी घर से निकलने पर युवती का पीछा करता है।
HighLights
- शादी से मना करने पर युवती से दुष्कर्म करने और तेजाब फेंकने की दी धमकी
- आरोपी बोला- शादी की बात न मानने पर वह उसकी गली को दूसरा कोलकाता बना देगा
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शादी से इनकार करने पर नौकरीपेशा एक युवती को दुष्कर्म करने और तेजाब से चेहरा खराब करने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं उसकी बहन के बेटों का अपहरण करने और जिस गली में पीड़िता रहती है, उस गली को दूसरा कोलकाता बनाने की भी आरोपित ने धमकी दी है।
घर से निकलने पर युवती का पीछा करता है आरोपी
शिकायत मिलने पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। युवती ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद परिवार का आर्थिक भार वह खुद नौकरी कर उठा रही है। जब वह घर से निकलती है तो पड़ोस में रहने वाला सैफ उसका पीछा करता है। वह पीछा करते हुए पीड़िता के ऑफिस तक पहुंच जाता है और शादी का दबाव बनाता है।