
Noida Mall Firing News: नोएडा में एक बार फिर फायरिंग होने की खबर सामने आई है। गोलियां गार्डन गैलेरिया माल में चलीं और मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार भी किया है।
Noida Garden Galleria Mall Firing: नोएडा के गार्डन गैलेरिया माल में गोली चली है। लड़कों के 2 गुटों में लड़ाई और मारपीट हुई। इसके बाद बाहर आकर लड़कों ने गोलियां चलाई। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मारपीट फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन वारदात के वक्त लड़कों के नशे में होने की पुष्टि हुई है।