
फ्लिपकार्ट का 11 रुपये में iPhone 13 वाला ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई यूजर ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के इस ऑफर को स्कैम बताया है, जबकि कई ने इस पर खुशी जाहिर की है।
Flipkart पर 26 सितंबर से Big Billion Days Sale की शुरुआत हो रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही यूजर्स की मौज करा दी। कंपनी ने मात्र 11 रुपये में iPhone 13 बेचने का दावा किया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के इस ऑफर से कई यूजर्स खुश नजर आए, तो कई ने इसे मार्केटिंग स्टंट बताते हुए मजे लिए हैं।
हालांकि, 26 सितंबर से Amazon पर शुरू हो रहे सेल में iPhone 13 अब तक के सबसे कम कीमत में बेचा जाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने iPhone 13 की डील रिवील कर दी है। एप्पल का यह आईफोन इस सेल में 37,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस आईफोन की मौजूदा कीमत 49,990 रुपये है।
11 रुपये में iPhone 13!
फ्लिपकार्ट पर 22 सितंबर की रात 11 बजे iPhone 13 को 11 रुपये में बेचा गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर था, जिसमें एप्पल के 2021 में लॉन्च हुए आईफोन 13 को महज 11 रुपुये में बेचने का दावा किया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का यह एक पब्लिसिटी स्टंट था, जिसमें ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रैक्शन प्राप्त किया जा सके। हालांकि, कुछ यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट के इस ऑफर के मजे लिए हैं। वहीं, कुछ यूजर ने इस ऑफर के साथ 11 रुपये में iPhone 13 खरीदने का दावा किया है।
यूजर्स ने बताया ‘स्कैम’
कई यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावा किया है कि 11 रुपये वाले इस ऑफर में iPhone 13 खरीदने के लिए ‘Buy Now’ वाला बटन क्लिकेबल नहीं था। इसके बाद यूजर्स को आउट ऑफ स्टॉक का Error मैसेज मिल रहा था। कई यूजर ने इसे फ्लिपकार्ट का स्कैम बताया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब फ्लैश सेल के नाम पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को झटका लगा है। कंपनियां सस्ते ऑफर के नाम पर अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रैक्शन बढ़ाती हैं।
कुछ यूजर्स हुए हैप्पी
कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को शुक्रिया कहा है। उन्होंने दावा किया है कि वे 11 रुपये में iPhone 13 खरीदने में कामयाब रहे हैं।