
लेनदेन के तरीके में काफी बदलाव आया है। जहां पहले कैश से लेनदेन होता था। वहीं अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का दौर आ गया है। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की बात करें तो अक्सर लोग यूपीआई (UPI) बोलते हैं। आज के समय में यूपीआई काफी पॉपुलर हो गया है। लेकिन यूपीआई के अलावा भी कई तरीके हैं जिससे फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
HighLights
- UPI 2016 में लॉन्च हुआ था।
- फंड ट्रांसफर करने में RTGS सबसे पुराना तरीका है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पैसों के लेनदेन के तरीके में पिछले 10 साल के भीतर काफी बदलाव देखने को मिला है। जहां पहले लोग एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक जाते थे वह काम अब चुटकी भर में हो जाता है। जी हां, UPI, IMPS, RTG, NEFT ने पैसे के लेनदेन के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। वैसे तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आईएमपीएस ,आरटीजी, एनईएफटी जैसे मोड मौजूद हैं, लेकिन इन सब के अलावा यूपीआई काफी पॉपुलर मोड बन गया है।
अब ऑनलाइन पेमेंट के लिए लोग यूपीआई करना काफी पसंद करते हैं। यूपीआई ने एक हद तक हमारे पर्स को डिजिटल बना दिया है। अब घर से निकलने पर पॉकेट में हाथ डालकर पर्स चेक करने की जरूरत नहीं होती है। हम आपको नीचे बताएंगे कि सभी ऑनलाइन पेमेंट मोड में से यूपीआई काफी लोकप्रिय क्यों हुआ है।