जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। आवासीय भूखंड योजना के बाद यमुना प्राधिकरण (यीडा) निर्मित भवन की योजना निकालने जा रहा है। इस योजना में 1239 फ्लैट का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। योजना में तीन आकार के फ्लैट शामिल हैं।

इनकी कीमत 23.37 लाख रुपये (noida flat rate) से लेकर 45.90 लाख रुपये हैं। आवेदन अपनी पसंद के फ्लैट का चयन कर उसकी बुकिंग कर सकेंगे। योजना करीब साढ़े छह माह तक लागू रहेगी।