
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नोएडा में आपको अपना खुद का फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका है। यमुना प्राधिकरण अब आवासीय भूखंड योजना के बाद निर्मित भवन की योजना लाया है। जिसके तहत अब लोग अपनी पसंद का फ्लैट बुक कर सकते हैं वो भी कुल पैसे का 10 फीसदी राशि देकर। 1 BHK से लेकर 3 BHK तक घर बुक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी जानकारी।
HighLights
- योजना करीब साढ़े छह माह तक रहेगी लागू।
- यमुना प्राधिकरण के अभी 1239 बचे हुए हैं फ्लैट।
- ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट का आवंटन।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। आवासीय भूखंड योजना के बाद यमुना प्राधिकरण (यीडा) निर्मित भवन की योजना निकालने जा रहा है। इस योजना में 1239 फ्लैट का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। योजना में तीन आकार के फ्लैट शामिल हैं।
इनकी कीमत 23.37 लाख रुपये (noida flat rate) से लेकर 45.90 लाख रुपये हैं। आवेदन अपनी पसंद के फ्लैट का चयन कर उसकी बुकिंग कर सकेंगे। योजना करीब साढ़े छह माह तक लागू रहेगी।