राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से जनता की नाराजगी का फायदा उठाने की नसीहत दी है। गुरुवार को बसपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार के कागजी वादों व दावों से जनता का जीवन त्रस्त है, जिसका जमीनी राजनीतिक लाभ लेने की जरूरत है।

भाजपा सरकार व विपक्षी पार्टियां केवल जातिवादी, सांप्रदायिक व जाति-बिरादरी पर आधारित संकीर्ण राजनीति कर रहीं है। ऐसे में बसपा को अपनी पैठ जनता में जमानी होगी, जिसका लाभ विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मिलेगा। विधानसभा उपचुनाव को लेकर मायावती ने संगठन में मामूली फेरबदल भी किया।