जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियरिंग कर चुके या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत युवाओं के पास इंडियन आर्मी में शामिल होने का बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना की ओर से 141th Technical Graduate Course (TGC-141) (बैच- जुलाई 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू कर दी गई। है जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड/ ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं वे भी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।