
सार
Kanpur News: फर्जी दरोगा ने जालौन में तैनात दरोगा के भाई समेत चार और को ठगा था। उसने पत्नी की बीमारी, प्रमोशन और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की थी। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
कानपुर में फर्नीचर कारोबारी से 15 लाख की ठगी के मामले में जेल भेजे गए फर्जी दरोगा ने जालौन में तैनात दरोगा के बड़े भाई समेत चार और लोगों से लाखों की ठगी की है। मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी पश्चिम ने तीनों मामलों के जांच के आदेश दिए हैं। सभी पीड़ित कल्याणपुर थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने पीड़ितों साक्ष्य के साथ पूछताछ के लिए बुलाया है।
सीटीएस बस्ती निवासी चंद्रेश्वर कुमार से 15 लाख रुपये हड़पने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने गूबा गार्डन में रहने वाले फर्जी दरोगा संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार किया था। बुधवार को थाने पहुंचे जालौन में तैनात दरोगा अनुज राजपूत के बड़े भाई, सराफा समेत चार अन्य लोगों ने संजीव पर रकम हड़पने व धमकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी जालौन में तैनात दरोगा के बड़े भाई कल्याणपुर में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि संजीव ने रुपये की जरूरत होने की बात कहकर उनसे 14 लाख रुपये उधार लिए थे। डेढ़ लाख रुपये अभी तक नहीं लौटाए। ऐसे ही ज्वेलर्स शॉप चलाने वाले सुनार के मुताबिक संजीव पर खरीदारी का दस हजार रुपये बकाया है। वहीं अंकित से भी 45 हजार रुपये उधार लेकर लौटाए नहीं। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।