
हाशिम बाबा इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. तिहाड़ से ही वो इस गैंग को चला रहा है. यूपी के खतौली में आज हुए एनकाउंटर में उसी के गिरोह के दो शूटर घायल हुए हैं. जीटीबी अस्पताल में बीते दिनों हुए एक हत्याकांड में ये गैंग शामिल था.
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में एनकाउंटर हुआ.
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर किया.
- हाशिम बाबा गिरोह के दोनों गैंगस्टर को एनकाउंटर में गोली लगी है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित खतौली में गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. सूचना के आधार पर दो गैंगस्टर्स को घेरा गया, फिर दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद एनकाउंटर में दोनों शूटर्स को धर दबोचा गया. पुलिस का कहना है कि इस घटना में दोनों शूटर्स को गोली लगी है. हालांकि वो खतरे से बाहर हैं. दावा किया गया कि हाशिम बाबा दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहते हुए यह गैंग चला रहा है. उसके पास मोबाइल फोन तक उपलब्ध है. ये गैंग जीटीवी अस्पताल मर्डर केस में शामिल है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आज सुबह दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर खतौली बाइपास पर यह एनकाउंटर हुआ. पुलिस ने जब इन अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली चला दी. पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची थी. ऐसे में जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर घायल हो गए. इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कुल 8 राउंड गोलियां चली. एक गैंगस्टर की पहचान अनस के रूप में हुई है.
जेल से हाशिम बाबा चला गैंग
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आशिम बाबा भले ही तिहाड़ जेल में बंद हो लेकिन उसके पास वहां मोबाइल तक उपलब्ध है. दावा किया गया कि साउथ दिल्ली में बीते दिनों अफगान मूल के जिम मालिक नादिर की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले एक शूटर से भी तिहाड जेल में बन्द हाशिम बाबा लगातार बातचीत कर रहा था. सूत्रों का दावा है कि नादिर हत्याकांड को लेकर भी दोनो गैंगस्टर से स्पेशल सेल की टीम जल्द पूछताछ कर सकती है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी अनस 4 से 5 केस में वांटेड है. वो बीते दिनों दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुए हत्याकांड के मामले में मोस्ट वांटेड है. ये गैंग अस्पताल में एक युवक को मारने गया था. गलती से इन्होंने किसी दूसरे मरीज को मौत के घाट उतार दिया था.