
सार
Kanpur News: वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8,581 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड एयूएम बढ़ा है। वर्ष 2013-2014 के मुकाबले करीब छह गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। अब शहर में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या करीब 10 लाख है।
विस्तार
कानपुर शहर के लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश करना खूब रास आ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केवल तीन महीने में ही म्यूचुअल फंड एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) चार हजार करोड़ बढ़ गया है। इसके अलावा म्यूचुअल फंड एयूएम पहली बार 34,686 करोड़ पहुंच गया है। यह खुलासा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया की रिपोर्ट में हुआ है।
रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि शहर में 10 हजार करोड़ के म्यूचुअल फंड एयूएम स्तर पर पहुंचने में 25 साल लगे। 10 से 20 हजार करोड़ रुपये होने में छह साल लगे। 20 से 30 हजार करोड़ के स्तर पर पहुंचने में केवल 14 महीने लगे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि कानपुर का म्यूचुअल फंड कारोबार सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है।
शहर का एयूएम पिछले तीन महीनों (जून, जुलाई और अगस्त) में चार हजार करोड़ रुपये बढ़ा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8,581 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड एयूएम बढ़ा है। वर्ष 2013-2014 के मुकाबले करीब छह गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। अब शहर में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या करीब 10 लाख है।