
बरेली में डीफार्मा के छात्रों को फर्जी डिग्री बांटकर 3.69 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। इस प्रकरण में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। खुसरो कॉलेज का प्राचार्य रहा विजय शर्मा फरार था। पुलिस ने बुधवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
बरेली के खुसरो कॉलेज में छात्रों को डी.फार्मा की फर्जी डिग्री देने के मामले में आरोपी विजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कॉलेज प्रबंधन ने 379 छात्रों से 3.69 करोड़ रुपये फीस के तौर पर वसूलकर उन्हें फर्जी डिग्रियां थमा दी थीं। छात्रों को यह तब पता चला जब उन्होंने इन डिग्रियों के आधार पर लाइसेंस प्राप्त करने और नौकरी के लिए आवेदन किया। इस मामले में थाना सीबीगंज में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर विजय शर्मा की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी डिग्री प्रकरण में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें शेर अली जाफरी, उसके बेटे फिरोज को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी विजय शर्मा फरार था। उस पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बुधवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाता था।